बिलासपुर

आरक्षक को महिला ने मारी थप्पड़, वीडियो वायरल, एसएसपी ने जांच बिठाई
03-Sep-2022 3:58 PM
आरक्षक को महिला ने मारी थप्पड़, वीडियो वायरल, एसएसपी ने जांच बिठाई

  दो और मारपीट के वीडियो सामने आए, नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार  

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 3 सितंबर।
चौक पर ड्यूटी कर रहे सिपाही के साथ विवाद के बाद एक महिला ने उसे थप्पड़ मार दी। घटना की जांच की जिम्मेदारी सीएसपी स्नेहिल साहू को दी गई है।पुलिस के अनुसार वीडियो 2 सितंबर की रात की है। मोपका चौक में आरक्षक मोजक सिंह और प्रकाश साहू की गश्त ड्यूटी लगी हुई थी। इस दौरान एक महिला और उसके साथ के व्यक्ति का आरक्षक मोजक सिंह का नो इंट्री को लेकर विवाद हो गया और महिला ने थप्पड़ मारी। वायरल वीडियो में महिला और उसके साथी का सिर्फ हाथ से दिखाई दे रहा है। वे आरक्षक को यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम ने शराब पी रखी है। पुरुष सिपाही से कह रहा है कि तुमने पहले थप्पड़ मारी। आरक्षक इन दोनों आरोपों से इनकार कर रहा है। आरक्षक ने अपनी वर्दी ठीक तरह से नहीं पहनी है। उसके शर्ट बाहर हैं और चेहरे से पसीना आ रहा है। साइबर सेल के निरीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया है कि मामले की जांच सीएसपी को करने का निर्देश एसएसपी ने दिया है।

कल मारपीट के दो वीडियो और वायरल हुए हैं। सरकंडा थाने में 19 साल के प्रदीप साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई 31 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे जब वह अपने घर में था तो रामायण चौक के मनोज वर्मा और भरत वर्मा उसे एक सुनसान गली में ले गए। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और लाठी, ईंट के टुकड़े और रबड़ के पट्टे से पिटाई की। आरोपी उस पर चोरी करने के लिए घर में घुसने का आरोप लगा रहे थे। मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एक अन्य वायरल वीडियो सरकंडा इलाके के ही लोयला स्कूल के पास का है। यह वीडियो 31 मार्च का बताया जा रहा है। पुलिस ने कुलदीप श्रीवास की रिपोर्ट पर आरोपियों टिंकू उर्फ धीरेंद्र वैष्णव, बिल्ला उर्फ सूरज मानिकपुरी, विनीत उर्फ सोनू श्रीवास और एक नाबालिग को गैर जमानती धाराओं में गिरफ्तार किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news