बिलासपुर

साइंस कॉलेज बचाओ आंदोलन के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
03-Sep-2022 4:00 PM
साइंस कॉलेज बचाओ आंदोलन के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

 कहा-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 सितंबर।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 1972 से संचालित ई राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में बदलने की घोषणा के खिलाफ चल रहे छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है।

एक बयान में अग्रवाल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में गुणवत्तापूर्ण और रोजगारपरक शिक्षा स्थानीय भाषा में देने का निर्देश दिया गया है। इसके विपरीत बेतरतीब ढंग से गुणवत्ताहीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। अब बिना कोई योजना बनाए शिक्षा क्रांति का ढोल पीटकर कॉलेज के छात्रों के भविष्य का कबाड़ा किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को 10 दिन के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने कहा है जबकि कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस योजना के लिए अलग बजट नहीं है। डीएमएफ फंड को 172 संस्थानों में कलेक्टर के पॉकिट मनी का जरिया बना दिया गया है। विद्यार्थियों को चिंता है कि अंग्रेजी माध्यम कॉलेज बना देने से सालों से चल रहे पुराने कॉलेजों का क्या होगा?  उच्च शिक्षा विभाग  को पृथक से कॉलेज बिल्डिंग, खेल परिसर,लैब, लाइब्रेरी एवं छात्रावास की व्यवस्था करनी थी किंतु आपाधापी में पुराने संचालित महाविद्यालयों में ही बिना नई व्यवस्था शुरू की जा रही है, जो अप्रासंगिक और दिखावेबाजी है। 

विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर में 775 विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया  हो चुकी है जिसमें सात सौ हिंदी माध्यम के विद्यार्थी हैं। शासन का आदेश जारी होने के बाद इन छात्रों में संशय की स्थिति बन गई है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा हिंदी मीडियम वालों को अन्य कॉलेजों में स्थानांतरित करने का हवाला देकर आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय का नया शिगूफा लागू किया जा रहा है। इससे न सिर्फ युवा छात्र छात्राएं अध्ययनरत छात्र-छात्राएं और उनके पालक गढ़ हतप्रभ हैं, बल्कि अकादमिक स्टाफ को भी दोहरे काम का बोझ झेलने मजबूर होना पड़ रहा है।  
 

गुड़ाखू फैक्ट्री में मजदूरी करेंगे क्या- शैलेष पांडेय
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि कुछ सेठ चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के युवा पढ़-लिखकर अफसर ना बनें, देश दुनिया में न घूमें। बस यहां उनकी गुड़ाखू फैक्ट्री में रोजी मजदूरी करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news