सूरजपुर

काम शुरू होने की सूचना पर ग्रामीणों ने हड़ताल-चक्काजाम किया स्थगित
03-Sep-2022 7:02 PM
काम शुरू होने की सूचना पर ग्रामीणों ने हड़ताल-चक्काजाम किया स्थगित

विश्रामपुर, 3 सितंबर। एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत रेहर गायत्री केतकी कोल माइंस से प्रभावित गांव के ग्रामीणों का सडक़-बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर शनिवार को किए जाने वाला हड़ताल बैठक के बाद स्थगित कर दी गई है।

खदान प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन सहित कॉलरी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा था व आज चक्काजाम हड़ताल करने का निर्णय लिया था। वहीं आज कालरी प्रबंधन ने आनन-फानन में एक कमेटी बनाकर कॉलरी प्रबंधन एवं आंदोलनकारियों की बैठक आहुत की।

बैठक में बताया गया कि सडक़ निर्माण के कार्य में साइड सोल्डर के लिए गिट्टी गिराने का कार्य प्रारंभ हो गया है, साथ ही बिजली के लिए हाई मास्क लाइट मानी चौक रेहर चौक एवं गेतारा बस स्टैंड में हाई मास लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसके अलावा अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई। ग्रामीणों ने कार्य शीघ्र पूरा कराने का मांग की।

बैठक में क्षेत्र के एसओसी खागा राज सर्वे अधिकारी अजीत सिंह, मुख्य अभियंता राकेश कुमार,सब एरिया मैनेजर दिलीप मिश्रा,रेहर खदान प्रबंधक एके वर्मा, गायत्री खदान प्रबंधक संजय मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि दरोगा सिंह देव,कुमार गिरधारी राम,अमित कुमार,सोनू यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news