बेमेतरा

गणेशोत्सव की धूम, पंडालों में पहुंच रहे भक्त
04-Sep-2022 2:08 PM
गणेशोत्सव की धूम, पंडालों में पहुंच रहे भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 सितंबर। 
शहर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से मिली राहत के उपरांत इस साल गणेशोत्सव की छटा बिखरी हुई है। परम्परा के अनुसार अनेक सार्वजनिक गणेशोत्सव समितियों के द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई है, जिसमें श्री गणेश विविध स्वरूपों में नजर आ रहे हैं। रंग-बिरंगी बिजली झालर व तोरण पताका से सजावट की गई है। भब्य पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

दिन ढलते से लेकर रात तक जगह-जगह स्थापित श्री गणेश प्रतिमाओं को देखने के लिए भीड़ उमडऩे लगी है। शहर के पियर्स चौक , बाजार पारा , नयापारा , मोहभठ्ठा , कोबिया , पिकारी , मानपुर , सिघोरी , कचहरी पारा , ब्राह्मण पारा , सिंधी पारा , पंजाबी पारा , किसान मोहल्ला , कंटेली आदि स्थानों में श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई है।

हालांकि इस वर्ष किसी भी गणेशोत्सव समितियों के द्वारा कोई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन की सूचना नहीं मिली है। इसके अलावा इस बार अनेक स्थानों पर पहली बार युवाओं और बच्चों ने मिलकर श्री गणेश की स्थापना की है। वहीं के पुराने समितियों ने हाथ खींच लिए है।

शहर में गणेशोत्सव पर्व की गौरवशाली परम्परा रही है। जिसमें सर्वधर्म समभाव की झलक दिखलाई देती हैं। यहां के मूर्तिकार इतने प्रसिद्ध थे कि उनकी बनाई प्रतिमाएं दूर-दूर तक लोग ले जाते थे। इस दौरान होने वाले आयोजनों के मामले में भी शहर का नाम था परंतु समय से साथ ही इसमें बदलाव आया है। अब स्थानीय नए मूर्तिकारों के अलावा अन्य स्थानों के जाने-माने मूर्तिकारों से प्रतिमाएं लाकर स्थापित की जा रही हैं। बढ़ती महंगाई की वजह से कार्यक्रम भी नहीं हो पा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news