बेमेतरा

घंटे भर बारिश होते ही दिनभर बिजली गुल
04-Sep-2022 2:12 PM
घंटे भर बारिश होते ही दिनभर बिजली गुल

पखवाड़ेभर बाद वर्षा से मिली राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 सितंबर। 
पखवाड़ेभर से जिले में बारिश का नामों निशान नहीं था, लेकिन शनिवार दोपहर को आसमान में छाए बादलों से रिमझिम फुहारे पडऩे से मौसम तो बदला यानी गर्मी व उमस से राहत तो मिली परन्तु दिनभर बिजली गुल होने से नागरिकों को परेशानी हुई। इसके अलावा पूरे शाम तक बिजली की आँख-मिचौली जारी रही।

कल साप्ताहिक बाजार का दिन होने की वजह से दुकानदारों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ा। इधर अचानक बारिश से शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। नाली का कचरा सडक़ पर बिखर गया। शाम को नल खुलने के समय बिजली आने-जाने से जलापूर्ति भी प्रभावित हुई।

वर्षा न होने से असहनीय उमस बढऩे लगी थी , इसके अलावा तेज धूप पडऩे से खेतों में धान के फसल भी सूखने लगी थी , जिससे सिंचाई की जरूरत पडऩे लगी थी। शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे से लेकर दो बजे तक अच्छी बारिश हुई।

हल्की वर्षा होने पर भी घंटो बजली रहती है बाधित
एक तरफ जहां वर्षा के दिनों में वर्षा तो होती है किंतु इसका विपरीत असर सीधा-सीधा विधुत विभाग पर पड़ता है। जरा सी भी वर्षा क्या हुई घंटो बिजली गुल हो जाती है। आज भी कुछ इस तरह के हालात बने। वहीं इसका विपरीत असर भी नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल ब्यवस्था पर पड़ी। परिणामस्वरूप लोग परेशान होते रहे , एक तरफ उमस व गर्मी  दूसरी तरफ पेयजल की समस्या की लोगों में इस बात की चर्चा होती रही।

फोन खटखटाते रहे, पर नहीं मिला संतोषजनक जवाब
लगातार जिला मुख्यालय में बने अघोषित बिजली कटौती के मामले में उस समय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी जब वर्षा के कुछ ही देर बाद शहर में बिजली बंद हो गई , लोग हालात जानने के लिए विधुत विभाग से सम्पर्क करने का प्रयास करते रहे किंतु हमेशा की तरह कंट्रोल रूम का फोन व्यस्त बताते रहा। इसके साथ ही साथ कंट्रोल रूम में बैठे बिजली कर्मचारी के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया , जिसके चलते लोगों की परेशानी और बढ़ गई।

हैवी लाइटिंग होने से फाल्ट  आया था - जेई
जेई शहर गुलाब साहू ने बताया कि बारिश के दौरान हैवी लाइटिंग होने के कारण खराबी आई थी , जिसे दुरुस्त किया गया है। कोबिया फीडर , ग्रामीण फीडर दोनों प्रभावित रहा है। शनिवार को 11 केव्ही व 33 केव्ही लाइन में फाल्ट था , जिसे भारी मशक्कत के बाद दुरुस्त किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news