गरियाबंद

काम करने की नसीहत पर पिता की लाठी से पिटाई, बेटे पर जुर्म
04-Sep-2022 2:54 PM
काम करने की नसीहत पर पिता की लाठी से पिटाई, बेटे पर जुर्म

छुईखदान के कलारखपरी गांव का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 4 सितंबर। न
वगठित जिला खैरागढ़ के  छुईखदान के कलारखपरी में  पिता पर पुत्र ने लाठियां भांज दी। पुत्र के हमले से पिता जख्मी हो गया है। पीडि़त पिता ने अपने बेटे के खिलाफ छुईखदान थाना में मामला दर्ज कराया है।
आत्मा साहू नामक व्यक्ति ने अपने पुत्र तुलसी साहू को कामकाज करने का नसीहत देना उस समय महंगा पड़ गया, जब वह काम से लौटने के दौरान बेटे को घर में सुस्ताते देखा। पिता ने पुत्र को दिनभर घर में रहने पर फटकार लगाई। साथ ही रोजी-मजदूरी नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। इस बात से नाखुश होकर पुत्र तुलसी साहू ने पिता पर बांस-बल्ली से हमला कर दिया। जिसके चलते उसके सिर और बांये पैर में चोट पहुंची है। मारपीट के दौरान पड़ोसियों ने मामले में दखल दिया, तब पुत्र ने पिटाई करना बंद किया। पिता ने इस मामले में छुईखदान थाना में मामला दर्ज कराया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news