सूरजपुर

सीएमओ पर मनमानी व पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप
04-Sep-2022 8:58 PM
सीएमओ पर मनमानी व पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप

पूर्व पार्षद ने की सीएम से शिकायत, जांच की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,4 सितम्बर।
नगर पंचायत प्रतापपुर के पूर्व पार्षद मासूम इराकी ने प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वर्तमान सीएमओ के खिलाफ शिकायत भेजते हुए जांच की मांग की है। शिकायत में उन पर मनमानी एवं गलत तरीके से मदों के पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

शिकायत में उन्होंने बताया है कि शासन व पी.आई.सी. परिषद के स्वीकृति के बिना ही सीएमओ के द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए बहुत सारे निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन कर कार्य कराया गया है। कुछ पैसे के लालच में कॉलेज चौक में घटिया स्तर का नाईट लाइट लैम्प लगवाया गया है।

मासूम इराकी ने पिछले एक साल में काटे गए सभी  चेक के संबंध में समस्त नोटशीट और स्टाक पंजी की जांच की मांग करते हुए कहा कि बिना सामान खरीदे ही राशि का भुगतान हुआ है। उन्होंने कहा कि  सीएमओ के द्वारा मदों का पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है, समस्त मदों की राशि की जांच की जाए कि किस किस मद में कितना पैसा था और किस-किस मद से कितना कितना का चैक किस चीज के लिए काटा गया।

आरोप लगाया कि पीआईसी परिषद के स्वीकृति के बिना ही समस्त चेक काटा जा रहा है एवं निविदा निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीआईसी परिषद के सदस्यों को पार्षदों को बैठक का संकल्प पत्र नहीं दिया जाता है। कुछ पैसों को लालच में स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है, नगर की स्थिति बद से बदतर हो गई है और शौचालय नाम भर का रह गया है। दूर दराज से आये महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मिनी स्टेडियम ग्राउंड जो नगर के बीचों बीच स्थित है वहा खुले शौच करने के लिए मजबूर है। उन्होंने सीएम से मांग की कि जनहित को देखते हुए उनके कार्यकाल में शासन व विभिन्न निधि से प्राप्त एक एक रुपये की जांच हो और नियामनुसार कार्रवाई हो।

चर्चा के दौरान मासूम इराकी ने बताया कि यह शिकायत उन्होंने पूर्व में जिला प्रशासन को भेजी थी, किंतु आज तक जांच नहीं हो पाई है जिस कारण फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अगर अब भी नियामनुसार जांच नहीं हुई तो मजबूरन उन्हें अपनी ही सरकार में आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news