सूरजपुर

स्कूल जाने वाले रास्ते को अतिक्रमणकारियों ने किया बंद
04-Sep-2022 10:08 PM
स्कूल जाने वाले रास्ते को अतिक्रमणकारियों ने किया बंद

तहसीलदार ने बांस को हटाकर मार्ग बहाल कराया
भैयाथान, 4 सितंबर।
सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान ग्राम पंचायत जूर के सरईपारा में स्थित स्कूल जाने वाले रास्ते को अतिक्रमणकारियों के द्वारा शनिवार को बंद कर दिया गया था। आनन फानन में तहसीलदार ओपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर रास्ता में लगे बांस को हटाकर मार्ग को बहाल कराया गया।

बताया जाता है कि ग्राम पंचायत जूर में कई एकड़ सरकारी भूमि को गांव के ही लोगों के द्वारा बेजा कब्जा कर घर बाड़ी खेत बनाकर धड़ल्ले से खेती कर रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार यहां के ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने समय-समय पर अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला, लिहाजा अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते गए और दिन प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता गया। हद तो तब हो गई, जब बीते शनिवार को अतिक्रमणकारियों ने बांस बल्ली लगाकर स्कूल जाने वाले मार्ग को ही बंद कर दिया गया। सूचना पर पहूंचे तहसीलदार ओपी सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर बंद रास्ते को खुलवाया लेकिन अतिक्रमणकारियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण खासे नाराज हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल परिसर के आसपास आबादी भूमि लगभग 1.69 हेक्टेयर भूमि जूर के सरईपारा में स्थित है। जिसमें प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन सहित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित है लेकिन इसके आसपास के समूचे जमीन पर अतिक्रमणकारी घर बाड़ी बना लिए हैं। हद तो तब हो गई जब ग्राम पंचायत के द्वारा स्कूल परिसर का बाउंड्रीवॉल बनाया गया है। उसमें भी स्कूल परिसर के बीचोबीच घर मालिक को गेट लगाकर निकासी मार्ग दिया गया है। ऐसे में खेलकूद हेतु उपयोग में आने वाले खेल परिसर मैदान कैसे सुरक्षित रहेगा? 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news