कोरिया

करमा पर्व धूमधाम से मनाया
06-Sep-2022 2:59 PM
करमा पर्व धूमधाम से मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 6 सितंबर।
अंचल में करमा पर्व  6 सितंबर को जिले भर में उल्लास व धूम धाम के साथ मनाया गया। इस दिन जिले के गॉव गॉव में करमा पर्व का उत्साह रहा। इस पर्व के अवसर पर कई लोगों के द्वारा उपवास रखकर नियम पूर्वक करमडार की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धी की कामना की गयी। गॉव गॉव में लोग उपवास रखकर विधि विधान के साथ करमडार की पूजा की गयी।

करमा पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया इस दिन हर घर में विशेष पकवान भी बनाये गये और दावतों का दौर भी चलता रहा। वही ग्रामीण अंचलों में पूजा अर्चना के साथ ही पुरूष एवं महिलाओं के द्वारा मांदर की थाप पर करमा नृत्य भी करते रहे। दिन में कई जगहों पर करमा नृत्य चलता रहा जहॉ उत्साह के साथ महिला पुरूषों के साथ घंटों मादर लेकर नृत्य करते रहे इसी तरह शाम ढलने के बाद रात्रि मे भी करमा नृत्य देर रात तक चलता रहा। करमा के उत्साह को लेकर रात्रि में भी ग्रामीण क्षेत्रों में नृत्य का दौर चलता रहा। इस तरह करमा पर्व पर जिले भर में ग्रामीणों के द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। वही इस अवसर पर कई ग्रामीणों के द्वारा शराब के नशे में भी झुमते रहे। वही शराब सेवन के कारण जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में मारपीट की घटनाओं के कारण पर्व पर खलल भी आया। इस अवसर पर ज्यादातर ग्रामीणों के द्वारा शराब के नशे में करमा खेलते नजर आते हैं।

करमा पर्व के अवसर पर जिला स्तरीय करमा उत्सव का आयोजन  जिला मुख्यालय के निकट कोयलांचल चरचा कॉलरी के श्रमवीर स्टेडियम में धूम धाम के साथ किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छग शासन के  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत रहे इसके अलावा कई अतिथि शामिल है। आदि संस्कृति विकास समिति के तत्वाधान में कोरोना काल के बाद इस बार कोरोना मुक्त वातारण में धूम धाम के साथ  करमा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया।

जानकारी के अनुसार करमा के दिन सायं  5 बजे करमडार की स्थापना करने के साथ बैगा द्वारा रात्रि  8.30 बजे तक पूजा अर्चना की गयी इसके बाद अतिथियोयं के द्वारा प्रकृति के मूल्य तत्व धरती, जल , अग्नि, आकाश व वायु के संरक्षण को लेकर अपना उद्बोधन दिये। इसके बाद रात्रि 9 से 10 बजे तक सरगुजा व केारिया जिले के नामी करमा नृतक दलों द्वारा भव्य प्रदर्शन किया जायेगा जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में स्टेडियम में भीड जुटती है इसके बाद प्रसाद का वितरण होता है। इस अवसर पर यहॉ देर रात्रि तक करमा की धूम मची रहती है दूसरे दिन  7 सितंबर को विधि विधान के साथ विसर्जन किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news