गरियाबंद

गुरूओं को प्रथम श्रेणी में रखते हुए भगवान से भी बढक़र स्थान दिया है-चंदूलाल
06-Sep-2022 6:54 PM
गुरूओं को प्रथम श्रेणी में रखते हुए भगवान से भी बढक़र स्थान दिया है-चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्री साहू ने सर्वप्रथम माता सरस्वती एवं भगवान श्रीराजीवलोचन के पूजा अर्चना करते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पेंशनर समाज के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि चंदूलाल साहू का पुष्पहार तथा गुलदस्ता भेंट किया गया। इस दौरान पेंशनर समाज के प्रमुख पदाधिकारीयों का भी स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि चंदूलाल साहू ने बताया कि यह देश प्राचीन काल से ऋषि मुनियों गुरुजनों को प्रथम श्रेणी में रखते हुए भगवान से भी बढक़र स्थान दिया गया है। इसलिए कहा गया है गुरुर ब्रह्मा, गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात, परब्रह्म, तस्मै, गुरवे नम:। इस प्रकार से गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। 

श्री साहू ने कहा कि पेंशनर समाज अपने सरकारी दायित्वों से मुक्त हुए हैं, रिटायर हुए हैं लेकिन समाज और देश के लिए रिटायर नही हुए। उन्हें समाज और देश के लिए अपने ज्ञान और अनुभव से समाज को दिशा देना प्रेरणा देना है। हम कोई ग्राम गोद लेकर स्वच्छता अभियान चला सकते हैं या वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर समाज के लोगों को जागरूक तथा प्रेरित कर सकते है। हम समाज में नशामुक्ति अभियान गांव गांव चलाकर जन जागरूकता जैसे कार्यक्रम आयोजित कर राज्य और देश समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते है। रिटायरमेंट के बाद भी हम समाज कल्याण के अग्रसर हो सकते है। पेंशनर समाज के सभी पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों को शाल और श्रीफल साथ ही पेन देकर सम्मानित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज के अध्यक्ष बैसाखू राम साहू, उपाध्यक्ष होरीलाल साहू, शत्रुघ्न सिंह धु्रव, श्रीमति मिथु मालवीय, महासचिव नत्थूलाल सर्वे, सचिव व्यास नारायण चतुर्वेदी, सह सचिव योगेश्वर पुरी गोस्वामी, प्रवक्ता रोमनलाल साहू, प्रांतीय प्रतिनिधि रामविशाल वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य बसंत कुमार शर्मा, जीवनलाल श्रीवास्तव, मोहनलाल यदु, श्रीमति कृष्णा ठाकुर, हृदयराम निर्मलकर, सुरेश महादिक, अश्वनी दास राट्रे, दुकालू राम साहू, श्रीमति तरुणा चतुर्वेदी कार्यालय प्रभारी मंशाराम साहू, ठा. रमेश सिंह, सलाहकार यदुनंदन श्रीवास, विक्रम मेघवानी एवं संरक्षण एस.एम.राव, भूषण सिंह ठाकुर, आर.एन. तिवारी सहित बड़ी संख्या में पेंशनर समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव व्यास नारायण चतुर्वेदी एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष होरीलाल साहू द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news