गरियाबंद

डेम लबालब होने के बाद भी टेल एरिया पानी से वंचित
07-Sep-2022 2:21 PM
डेम लबालब होने के बाद भी टेल एरिया पानी से वंचित

जनपद सभापति पहुंचे निरीक्षण करने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 सितंबर।
सिकासार सिंचाई पैरी परियोजना के अंतर्गत फिंगेश्वर सब डिविजन के अंतिम गांव पसौद, पाली, पेंड्रा, सिर्री कला, पोलकर्रा गांव में आज तक नहर पानी नही पहुंचा है जिससे उक्त ग्रामों के किसानों में काफी रोष है।

सिचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा पानी पहुंचने की बात कहते हुए सिर्फ आश्वाशन दिया जा रहा है। मंगलवार को जनपद सभापति अर्चना साहू किसानों के साथ पेंड्रा नहर फाल पहुंच कर पानी के स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान नगर में पानी की आवक बहुत ही कम होने के कारण क्षेत्र के अंतिम गांव पसौद, सिर्री कला, पाली, पोलकर्रा पहुंचना संम्भव नही हो रही है।

इस स्तिथि को देखते तत्काल प्रभारी एसडीओ जोशी से बात कर पानी बढ़ाने की हिदायत व लगातार पेट्रोलिंग करने कहा गया। इस दौरान ग्राम पंचायत पेंड्रा सरपंच पवन खरे, पसौद के कृषक डॉ दिलीप साहू, कृषक मया साहू, रमजानी सेन, ज्ञान प्रकाश साहू, हेमलाल साहू सहित अन्य किसानबंधु मौजूद थे।
------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news