गरियाबंद

शराब बंदी की मांग को लेकर महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन
07-Sep-2022 2:23 PM
शराब बंदी की मांग को लेकर महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 सितंबर।
सर्व अनुसूचित जाति कल्याण सेवा समिति गाडा समाज की महिला पूर्ण शराबबंदी हो इसको लेकर राज्यपाल महोदया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नाम तहसील कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया गया।
महिलाओं ने कहा कि हर घर दारू का व्यापार हो रहा है जिसके चलते गरीब परिवार अनुसूचित जाति के बस्तियों में धड़ल्ले से खुलेआम शराब बिक्री हो रही है। इससे पीडि़त परिवार के लोग घर का खर्चा देना मारपीट करना, वाद विवाद  ऐसी स्थिति प्रतिदिन निर्मित हो रही है। कुछ लोग तो दारू की वजह से गंभीर बीमारी से पीडि़त है। कुछ लोगों के घर के मुखिया का मृत्यु भी हो चुका है।

इस दौरान महिला समूह के पूनम जगत, नंदनी बघेल, माधुरी कुमार, पुष्पा गरुड़, अनीता कश्यप, मुदरिया महानंद, द्रोपति राय, विशाखा सोना, तुलसी कश्यप, जानकी गरुड़, कुंती लोहानी, काजल दीप कुंतला राय, किरण तांडी, कंचन बघेल, आरती बॉय, दुर्गापुर सीता सोना, चमेली जगह, दुलारी राय, सुरेश माना, गीत भगवती भाई, गंगाबाई चांदी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने शराबबंदी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंप।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news