दन्तेवाड़ा

साक्षरता सप्ताह में होंगे विविध आयोजन
07-Sep-2022 2:38 PM
साक्षरता सप्ताह में होंगे विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 सितंबर।
साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में गुरूवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण दंतेवाड़ा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन 8 से 14 सितंबर तक किया जाएगा।

साक्षरता सप्ताह के प्रतिदिन विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोग साक्षरता के प्रति जागरूक हो सकें।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के पहले दिन शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता रैली, दूसरे दिन नव भारत साक्षरता कार्यक्रम ’पढ़बो कोनो मेर कतको बेर’ पर साक्षरता संगोष्ठी-परिचर्चा का आयोजन  जिसमें साहित्यकार, लेखक, पत्रकार, बुद्धिजीवी, अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े शासकीय अशासकीय व्यक्ति, साक्षरता के शिक्षार्थी की भागीदारी होंगी। तीसरे दिन सभी शैक्षणिक संस्थाओं में वाद-विवाद, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, चौथे दिन पर नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम, साक्षरता सप्ताह के पांचवे दिन नव भारत साक्षरता कार्यक्रम प्रतियोगिता, छठवें दिन नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के शिक्षार्थियों के लिए लेखन कार्यक्रम/प्रौढ़ शिक्षार्थियों हेतु चित्र देखो और लिखो कार्यक्रम, साक्षरता सप्ताह के सातवें दिन साक्षरता सम्मान समारोह एवं सामूहिक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुदेशक को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण दंतेवाड़ा ने  नवसाक्षरों से अपील की है कि इन अवसरों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में नवसाक्षर भाग ले और विविध कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news