राजनांदगांव

एकता से संघर्ष करने पर मिलती है शक्ति और विश्वास - गीता
07-Sep-2022 2:59 PM
एकता से संघर्ष करने पर मिलती है शक्ति और विश्वास - गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरजकुंड में गणेश चतुर्थी अवसर पर गणेश उत्सव समिति एवं ग्रामीणों द्वारा राग रागिनी रंगझाझर रिकार्डिंग डांस ग्राम ब्राम्हणभेड़ी (बांधाबाजार) का कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि प्रभु के गुणों को ग्रहण करना हमारा धर्म है। एकता के साथ मिलकर संघर्ष करने से शक्ति और विश्वास आता है। एकता में रहकर कार्य करेंगे तो सफल भी होंगे। इससे आने वाली युवा पीढ़ी को हमारी धार्मिक संस्कृति की जानकारी मिलेगी। हमें उनके जीवन दर्शन से शिक्षा लेकर अपने धर्म का पालन करते जीवन जीना चाहिए। जिससे हमारा जीवन सपुल हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता छुरिया जनपद पंचायत सभापति किशुनलाल साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला किसान मोर्चा महामंत्री घासीराम साहू, साहू समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष दीनदयाल साहू, बजरंग दल प्रमुख अनंत तिवारी, कुमर्दा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश साहू, कुमरदा किसान मोर्चा अध्यक्ष डामन साहू, अरजकुंड सरपंच नरेन्द्र भुआर्य, कपिल बघेल, सरोजबाई, प्रमिलाबाई देवांगन, छगनलाल, लालाराम सिन्हा, गणेश पटेल, दीपक मंडावी, पवन शर्मा, ओमप्रकाश भुआर्य, लीलाराम भुआर्य, विष्णु तिवारी, बिसरू सिन्हा, पीताम्बर पटेल, बसंत शर्मा, दीपक मंडावी, गणेश पटेल एवं अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news