राजनांदगांव

लापता सांसद को खोजने निकला एनएसयूआई
07-Sep-2022 3:00 PM
लापता सांसद को खोजने निकला एनएसयूआई

राजनांदगांव, 7 सितंबर। एनएसयूआई के प्रदेश संयुक्त महासचिव राजा यादव के नेतृत्व में गत् दिनों  सांसद संतोष पांडे को लापता होने पर खोजने का प्रयास किया गया। संयुक्त महासचिव श्री यादव ने बताया कि लगातार भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किया जा रहा हैं। जिससे आम नागरिकों एवं छात्र को रही समस्या न ही सांसद इस विषय पर भारत सरकार से प्रश्न कर रहे हैं और न ही अपने संसदीय क्षेत्र में दिख रहे है, लापता हो गए हैं।

छात्र नेता उज्जवल निर्मलकर एवं शुभम प्रजापति ने कहा कि सांसद को जनता ने समस्या के निराकरण के लिए लोकसभा में भेजा है, लेकिन न वो समस्या की बात करते और न ही नजर आते हैं। एनएसयूआई नेता मोइन खान एवं गोपाल साहू ने कहा कि कि हम लापता हुए सांसद को दूरबीन के माध्यम से खोजने का प्रयास कर रहे हैं एवं पोस्टर को शहर के सभी महाविद्यालयों में लगा रहे हैं कि लापता सांसद की जानकारी हमें मिल सके।

इस दौरान राजा यादव, गोपाल साहू, मोहिन खान, चमन मानिकपुरी, उज्जवल निर्मलकर, शुभम प्रजापति, दिनेश देव, मिथलेश, आदित्य वैष्णव, सतीश सिन्हा, धनंजय वर्मा, सौरभ मिलिंद, आशीष साहू, यमन शंडे, यश गुरु आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news