कोरिया

विधायक कमरो ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया उद्घाटन
07-Sep-2022 5:46 PM
विधायक कमरो ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने बुधवार को केल्हारी में पूजा-अर्चना कर शिक्षा के मंदिर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ किया।

इस दौरान विधायक ने सभी नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर एवं उन्हें मिष्ठान्न खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को पाठ्य-पुस्तक सेट भी प्रदान किया।

विधायक कमरो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेहतर शिक्षा की अलख जगा रहा है। उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों से वार्तालाप कर शिक्षा संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार प्रत्येक बुनियादी सुविधाओं के साथ शिक्षा के स्तर को सुधारने हरसंभव प्रयास कर रही है। आत्मानंद स्कूल में प्रदेश के मुखिया की आत्मा बसती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर मुख्यमंत्री ने उन पालकों को बड़ी राहत प्रदान की है जो अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो पाने की वजह से पढ़ाने में असमर्थ हो चले थे।

विधायक ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ें और खूब आगे बढक़र अपने माता-पिता एवं गुरूजनों सभी का सपना साकार करें।

इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर सिंह, सदस्य मकसूद आलम, सरपंच आशा सिंह, मजहर अली, राजकुमार पुरी, उपेंद्र द्विवेदी, संतलाल, अलाउद्दीन, मो. इमरान, संदीप द्विवेदी, मुन्ना, उमेश जायसवाल सहित स्कूल प्रबंधन, अभिभावक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news