गरियाबंद

भारत सरकार को बीमा में जीएसटी हटाना एवं बीमा धारक की बोनस बढ़ाना चाहिए -देवसिंह
07-Sep-2022 6:42 PM
भारत सरकार को बीमा में जीएसटी हटाना एवं बीमा धारक की बोनस बढ़ाना चाहिए -देवसिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 7 सितम्बर। पालिसी धारक एवं बीमा अभिकर्ताओं की मांग को भारत सरकार को तत्काल पूर्ण करना चाहिए, जीएसटी हटाया जाना चाहिए और बोनस राशि (ब्याज) बढ़ाया जाना चाहिए एवं अभिकर्ता ओं के लिए ग्रेज्यूवेटी  बढ़ाने, अंशदाई भविष्य निधि शुरू करने एवं टर्म इंश्योरेंस बढ़ाने की मांग लियाफी लीडर्स केंद्रीय सचिवालय के तत्वधान में देशव्यापी आंदोलन, विरोध प्रदर्शन में बैठे लियाफी यूनियन शाखा महासमुंद के अध्यक्ष देवसिंह रात्रे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। श्री रात्रे ने आगे कहा कि बीमा सप्ताह 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मनाया जाता है इसी अवधि में हमारे लियाफी लीडर्स केंद्रीय सचिवालय के निर्देश पर लियाफी यूनियन देशभर में आंदोलन, हड़ताल एवं विरोध प्रदर्शन कर रहा है हमारे महासमुंद शाखा में राजिम सेटेलाइट एवं गरियाबंद सेटेलाइट पड़ता है, महासमुंद शाखा के अंतर्गत सभी जगह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें महासमूद शाखा में ओम प्रकाश साहू, राकेश झाबक, रामलाल चंद्राकर, भारत भूषण नशीनें, अरविंद साहू, तेजनाथ चन्द्राकार, राजेश सोनी, नीरज शर्मा,  राजिम सेटेलाइट में शशिशेखर शर्मा, गजानंद वर्मा, देवानंद मन्नाडे, सुनील तिवारी एवं गरियाबंद सेटेलाइट से प्रकाश निर्मलकर, जयप्रकाश पात्र, राधेश्याम सोनवानी का अहम भूमिका रहा है जिसमें बीमाधारक के लिए मुख्य मांगे बोनस रेट बढ़ाने, ऋण एवं वित्तीय लेनदेन पर ब्याज कम करने, जीएसटी हटाने, सिटीजन चार्ट को प्रमुखता से प्रदर्शित करने आदि एवं अभिकर्ता ओं के लिए 20 लाख तक ग्रेज्यूटी बढ़ाने।

 अंशदाई भविष्य निधि शुरुआत करने, टर्म इंश्योरेंस बढ़ाने, क्लब नियमों एवं अग्रिम की योजना, आवास ऋण की ब्याज कम करने आदि मुख्य मांगे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news