बिलासपुर

कोरबा से रायपुर व बिलासपुर के पैंसेजर ट्रेन 20 से फिर चलेंगी
07-Sep-2022 6:52 PM
कोरबा से रायपुर व बिलासपुर के पैंसेजर ट्रेन 20 से फिर चलेंगी

टिटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर तक जाएगी, 16 को दोनों ओर रद्द

बिलासपुर, 7 सितंबर। रेलवे ने कोरबा व बिलासपुर के लिए दो स्पेशल पैंसेजर ट्रेनों का परिचालन 20 सितंबर से शुरू करने की घोषणा की है। दूसरी ओर संबलपुर डिविजन में चल रहे कार्यों के कारण टिटलागढ़ पैसेंजर का परिचालन 16 सितंबर तक प्रभावित रहेगा।

गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल 20 सितम्बर से चलेगी। यह गाड़ी रायपुर से 18.30 बजे छूटेगी। 19.38 बजे यह भाटापारा, 21.05 बजे बिलासपुर तथा 22.15 बजे चांपा होते हुए रात्रि 23.20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी। दोनों ओर पूर्ववत ट्रेनों का ठहराव रहेगा।  

गाड़ी संख्या 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 21 सितम्बर से चलेगी। यह कोरबा से सुबह 8.15 बजे छूटेगी। 9.03 बजे चांपा, 10.10 बजे बिलासपुर. 11.16 बजे भाटापारा होते हुए 13.20 को रायपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल भी 20 सितंबर से शुरू होगी। यह बिलासपुर से 9.30 बजे सुबह छूटकर 10.30 बजे चांपा होते हुए 11.30 को कोरबा पहुंचेगी। कोरबा से यह ट्रेन 1.35 बजे छूटकर 14.32 बजे चांपा और 15.40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। दोनों ओर ट्रेनों का पूर्ववत सभी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

बिलासपुर से टिटलागढ़ पैसेंजर आज से 15 सितंबर तक संबलपुर तक ही जाएगी और वहीं से वापस बिलासपुर आएगी। 16 सिंतबर को बिलासपुर से टिटलागढ़ और टिटलागढ़ से बिलासपुर ट्रेन रद्द रहेगी।

0-0-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news