राजनांदगांव

बाघनदी- चिचोला हाईवे के ढाबों में खप रही महाराष्ट्र की शराब
08-Sep-2022 2:24 PM
बाघनदी- चिचोला हाईवे के ढाबों में खप रही महाराष्ट्र की शराब

आबकारी और पुलिस अफसरों की मिलीभगत से फलफूल रहा शराब का अवैध कारोबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर।
नेशनल हाईवे स्थित बाघनदी और चिचोला के बीच चल रहे ढाबों में महाराष्ट्र की शराब की जबर्दस्त खपत हो रही है। राजनांदगांव जिले के आबकारी महकमे के आंख के नीचे भिलाई और दुर्ग के शराब तस्करों का ढ़ाबों में  डेरा जमा हुआ है। चिचोला से लेकर बाघनदी के मध्य दर्जनों ढ़ाबे चल रहे हैं। इन ढ़ाबों में बेरोकटोक तस्करी से महाराष्ट्र की शराब बेची जा रही है। बताया जा रहा है कि चिरचारी, घोरतलाव के अलावा आसपास के ढाबों में तस्कर रातभर शराब बेचकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आबकारी विभाग और पुलिस  अफसरों की कथित सांठगांठ भी तस्करों के हौसलों को बढ़ा रही है। नेशनल हाईवे में रात को तस्करों का एक गिरोह ढाबों में शराब बेचने पर अमादा है।

सूत्रों का कहना है कि आबकारी और पुलिस अधिकारियों को ढाबों में चल रहे अवैध कारोबार को लेकर पूरी जानकारी है। बात साफ है कि बिना अफसरशाही के संरक्षण के अवैध शराब की खपत होना संभव नहीं है।  
महाराष्ट्र के देवरी इलाके से तस्कर खुलेआम मोटर साइकिल और कार के जरिये शराब की पेटियां ला रहे हैं। महाराष्ट्र से पहुंच रही शराब से  सरकार के कोष को भी झटका लग रहा है। यह दीगर बात है कि अफसर अवैध शराब की तस्करी को लेकर राज्य सरकार को भ्रमित कर रहे हैं। चिचोला-बाघनदी  के ढ़ाबों में पहले भी पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध शराब की खेप पकड़ी है। लंबे समय से आबकारी और पुलिस अफसरों ने ढाबों का रूख नहीं किया है।

बताया जा रहा है कि अवैध शराब के बड़े ग्राहकों में ट्रक चालक से लेकर आसपास के लोग शामिल हैं। महाराष्ट्र की शराब बेचकर तस्कर मुनाफा कमा रहे हैं। तस्करी से फैल रहे इस कारोबार से कुछ ढाबा मालिक परेशान हैं, क्योंकि कार्रवाई के नाम पर ऐसे  ढ़ाबों को चिन्हांकित किया गया है, जहां अवैध शराब की खपत कुछ बोतलों की है। जबकि आबकारी महकमा और पुलिस अफसरों ने कथित रूप से बड़े ढाबों के मालिकों को छूट दे रखी है। कई बार मिले आला अफसरों  के निर्देश को उनके ही मातहत कर्मी  ठेंगा दिखा रहे हैं।

नेशनल हाईवे में चल रहा यह कारोबार संगठित रूप लेने लगा है। भिलाई और दुर्ग के आदतन बदमाशों का एक गुट शराब के कारोबार में अपनी पैठ जमा चुका है। आने वाले समय में इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है। नेशनल हाईवे के ढ़ाबों में तस्करों का ठिकाना बनने से महाराष्ट्र की शराब बेचने एक होड़ मची हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news