राजनांदगांव

अभिलेख फाउंडेशन द्वारा शहर में पहली बार एम्स का स्वास्थ्य शिविर 14 को
08-Sep-2022 3:01 PM
अभिलेख फाउंडेशन द्वारा शहर में पहली बार एम्स का स्वास्थ्य शिविर 14 को

एम्स डायरेक्टर नागरकर की अध्यक्षता में आएंगे दर्जनभर डॉक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8  सितंबर।
अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शहर में आगामी 14 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर की विशेषता यह है कि इसमें भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर के डॉयरेक्टर नितिन नागरकर की अध्यक्षता में डॉक्टरों की टीम अपनी सेवा देने आने वाली है।

इस स्वास्थ्य शिविर में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक करीब एक दर्जन से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी।
उल्लेखनीय है की अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन बीते दो साल से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देता आया है। इसी क्रम में अब विशाल हेल्थ शिविर का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम में होने जा रहा है। संस्था द्वारा इसके लिए एम्स रायपुर के साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की सेवाएं भी ली जाएगी। इसको लेकर तैयारी शुरू कर ली गई है। ज्ञात हो कि इस तरह से स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में एम्स की टीम पहली बार राजनांदगांव आ रही है। इस शिविर में मरीजों के पंजीयन की भी सीमा तय रहेगी। गंभीर रूप से पीडि़त मरीजों को एम्स द्वारा एक कार्ड भी दिया जाएगा। जिससे उन्हें रायपुर एम्स में पंजीयन को लेकर दिक्कतें नहीं होगी।

सभी तरह के मरीजों की जांच
शहर में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर के दौरान एक दर्जन से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाए देंगे। एम्स डायरेक्टर डॉ. नितिन नागरकर के साथ एक पूरी टीम आने वाली है। जिनमें मेडिसिन, आर्थो, सर्जरी, गायइनोकोलॉजिस्ट, ईएनटी सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

तैयारियां शुरू
अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन द्वारा भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।

पंजीयन शुरू
एम्स के नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का पंजीयन 7 सितंबर से दिग्विजय स्टेडियम में शुरू किया गया है।  यह पंजीयन 11 सितंबर तक ही किया जाएगा। इसके अलावा मोबाईल के जरिये भी पंजीयन की सुविधा दी गई है। मरीज 8962754060 मोबाईल नंबर पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news