गरियाबंद

गरियाबंद-भीमाटिकरा के जंगल में मुठभेड़
08-Sep-2022 3:11 PM
गरियाबंद-भीमाटिकरा के जंगल में मुठभेड़

भारी मात्रा में नक्सली साहित्य और सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 सितंबर।
कल सुबह गरियाबंद जिले के थाना शोभा क्षेत्र के भीमाटिकरा जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस जवानों को किसी भी प्रकार की आहत होने की सूचना नहीं मिली है। जवानों ने भारी मात्रा में नक्सली साहित्य और सामग्री बरामद की है।

बुधवार सुबह थाना  शोभा क्षेत्र में एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल की पार्टी एरिया डोमिनेशन पर रवाना हुई थी। थाना शोभा से 13 किमी दूर भीमाटिकरा के जंगल में 12-15 की संख्या में पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस सर्चिंग पार्टी को देखकर अंधाधुंध फायरिंग किए। पुलिस की जवाबी फायरिंग से नक्सली पहाड़ी व घना जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। क्षेत्र में पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी है।

सर्चिंग के दौरान टेबलेट सैमसंग 1, इंसास मैगजीन 1 एवं दो कारतूस, छाता, पि_ू बैग दो, सोलर प्लेट व वायर एक , वॉकी टॉकी चार्जर 1, नाक पानी डिब्बा 1, एक जोड़ी नक्सली वर्दी व बेल्ट 1 , साल 1 , त्रिपाल 1 , नक्सली झंडा, रस्सी 1, लाल कपड़ा 4 मीटर, 10 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 6 नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, इलेक्ट्रिक स्विच 1, पर्ची 18 व दवाइयां बरामद किए गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news