बेमेतरा

माता-पिता के सम्मान के कारण देवो में प्रथम पूज्य बने श्रीगणेश-योगेश
08-Sep-2022 3:20 PM
माता-पिता के सम्मान के कारण देवो में प्रथम पूज्य बने श्रीगणेश-योगेश

बेमेतरा, 8 सितंबर। किसान नेता योगेश तिवारी विधानसभा क्षेत्र के गांवो के पंडालों में विराजमान श्री गणेश प्रतिमाओं के दर्शन किया । इस अवसर पर विघ्ननहर्ता श्रीगणेश की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना किया। किसान नेता योगेश तिवारी ने बेमेतरा विधानसभा के ग्राम भिम्भौरी, बेरला, सिवार, परपोडा़ चोंगीखपरी, नेवनारा, मुडपार,  चिखला, बूढ़ाजौग, भिलौरी आदि गांवो में विराजमान भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना किया । इस दौरान किसान नेता ने प्रथम पूज्य भगवान गणेश की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गणपति विघ्न विनाशक हैं, उनकी आराधना का इन दिनों विशेष महत्व है। घर-घर मे, हर मंदिर में धूम मची होती है। जितनी श्रद्धा भावना से सभी भक्तगण उनकी पूजा आराधना करते हैं, उतना ही फल उन्हें मिलता है। श्रीगणेश ने अपने माता पिता को इतना सम्मान दिया कि उन्ही की परिक्रमा करके कह दिया कि, मैंने पूरी पृथ्वी की परिक्रमा कर ली है। यह दर्शाता है कि हमे भी अपने माता पिता का इतना ही सम्मान करना चाहिए। गणपति भगवान का पूजन सभी देवताओं के पूजन से पहले किया जाता है,  अर्थात वह अग्रणीय है, गणपति की पूजा के बाद ही किसी शुभ कार्य का आरंभ या किसी अनुष्ठान का आरंभ किया जाता है। उनकी पूजा मंगल कार्यो में अवश्य की जाती है अर्थात किसी भी कार्य को निर्विघ्न पूरा करने की क्षमता उन्ही की कृपा से आती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news