बिलासपुर

एटीआर में 26 हाथियों के दल ने डाला डेरा, दहशत में रतजगा कर रहे ग्रामीण
08-Sep-2022 4:23 PM
एटीआर में 26 हाथियों के दल ने डाला डेरा, दहशत में रतजगा कर रहे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 सितंबर।
अचानकमार टाइगर रिजर्व के  लमनी रेंज में बीते 4 दिनों से हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
मालूम हुआ है कि दल कटघोरा के पसान रेंज होते हुए मरवाही वन मंडल पहुंचा और उसके बाद एटीआर के अतरिया गांव के आसपास पहुंच गया है। हाथियों के एक और दल के इसी और पहुंचने को लेकर वन विभाग ने सतर्क किया है।
हाथियों ने कई खेतों को रौंदकर फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि अब तक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हाथियों के जमे रहने से ग्रामीण दहशत में है और वे रातभर जाग कर अपने परिवार, घरों तथा खेतों की रखवाली कर रहे हैं। इधर वन विभाग ने भी हाथियों की गतिविधि नजर रखी है। उन्होंने ग्राम वासियों को जंगल की ओर न जाने के लिए आगाह किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news