कोरिया

बचरापोड़ी तहसील कोरिया में रहेगी
08-Sep-2022 4:24 PM
बचरापोड़ी तहसील कोरिया में रहेगी

सबकी मेहनत रंग लाई- अंबिका सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 सितंबर।
कोरिया जिले से विभाजित कर नया जिला एमसीबी 9 सितंबर को अस्तित्व में आ जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को नव गठित जिला एमसीबी का उद्घाटन करेंगे। इसके कुछ दिनों पूर्व कोरिया जिले के बचरापोड़ी को राज्य सरकार ने तहसील का दर्जा प्रदान किया और अब सरकार ने इसे कोरिया में रखने का अपना वादा पूरा दिया है, जारी हुई अधिसूचना में राज्य सरकार ने नवीन जिला एमसीबी से बचरापोड़ी तहसील को अलग रखते हुए नए जिले की घोषणा कर दी है।

वहीं बैकुंठपुर विधायक व छग शासन के संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने कहा है कि खडग़वां जनपद में शामिल बचरापोड़ी जिसे तहसील बना दिया गया है वह कोरिया जिले में ही यथावत रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होनें शुरू से पूरा प्रयास किया, मै आज ही बैकुंठपुर पहुंची हूं, एक साल की मेहनत से सफलता हाथ लगी है, अब बचरापोड़ी को कोरिया में ही रहेगा। जबकि खडग़वां जनपद का 44 ग्राम पंचायत एमसीबी में और बचरापोड़ी समेत 33 ग्राम पंचायत कोरिया में शामिल किया गया है।

बैकुंठपुर विधानसभा में शामिल बचरापोड़ी क्षेत्र के सभी 33 ग्राम पंचायत कोरिया में ही रहेंगे। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी इस पर मुहर लगा दी है।  पूर्व में बचरापोड़ी क्षेत्र के लोगों के द्वारा भी बचरापोडी क्षेत्र को नये जिले में शामिल करने का विरोध कर रहे थे। इसी तरह कोरिया बचाव मंच ने कोरिया जिले का असंतुलित विभाजन को लेकर कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया। इसे लेकर दावा आपत्ति भी लगायी गयी मंच के लोगों का कहना है कि उनकी आपत्तियों का हीं सुना गया, जबकि हाई कोर्ट में सरकार ने बताया कि दावा आपत्तियों को उन्होने निराकरण कर दिया है। अब नवीन प्रस्तावित जिला एमसीबी का शुभारंभ सीएम 9 सितंबर को करने वाले है। वहीं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने बचरापोड़ी को कोरिया में रखे जाने को लेकर सरकार पर दबाव बनाए रखा, परिसीमन तक वो रायपुर में इसे कोरिया में रखने के लिए डटी रही। वहीं कोरिया बचाव मंच का कहना है कि मनेन्द्रगढ जिला बने हमको आपत्ति नहीं है, परन्तु जिस तरह से विभाजन हुआ है वो मातृ जिला के साथ अन्याय हुआ है।

कल एमसीबी जिले की सौगात
सीएम भूपेश बघेल द्वारा 9 सितंबर को कोरिया जिले से विभाजित कर  प्रस्तावित नया जिला एमसीबी का उद्घाटन करेंगे इसके साथ ही यह प्रदेश का 32 वां जिला बन कर छग के नक्शे में शामिल हो जायेगा। नवीन जिला एमसीबी के उद्घाटन में सीएम के आगमन को लेकर मनेंद्रगढ शहर में भव्य रूप से तैयारियां की जा रही है। क्योंकि मनेंद्रगढवासियो की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी होने वाली है। मनेंद्रगढ को जिला बनाने के लिए वर्ष 1982-83 से ही संघर्ष समिति द्वारा जिला बनाये जाने की मांग की शुरूआत की गयी थी इस तरह लगभग  चार दशक में क्षेत्र वासियों की मांग 9 सितंबर को पूरी होने जा रही है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

एमसीबी जिले में 376 गांव
आज  9 सितंबर से अस्तित्व में आने वाले नवीन जिला एमसीबी  में कुल गॉवों की संख्या  376 होगी।  जिसके लिए 13 राजस्व निरीक्षक मण्डल तथा 87 हल्का पटवारी है। नवीन जिले में तहसीलों की संख्या 6 है जिनमें मनेंद्रगढ़, केल्हारी, भरतपुर, खडगवां, चिरमिरी व कोटाडोल शामिल है। इसी तरह तीन जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़, खडग़वां व भरतपुर है इसके अलावा पांच नगरीय निकाय है जिनमें नगर पालिका निगम चिरमिरी, नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़, व नगर पंचायत झगराखांड, नई लेदरी, व खोंगापानी शामिल है। नवीन जिले का क्षेत्रफल 1 लाख 46 हजार 824 हेक्टेयर है। नवीन जिले में कई प्रमुख पर्यटन स्थल है, जिनमें राम वन गमन मार्ग, हरचौका सीतामढ़ी, रमदहा जल प्रपात, अमृतधारा जल प्रपात व अन्य पर्यटन स्थल शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news