राजनांदगांव

लूट करने वाले बेमेतरा-कवर्धा से पकड़ाए
09-Sep-2022 3:03 PM
लूट करने वाले बेमेतरा-कवर्धा से पकड़ाए

चोरी का सामान खरीदने वाला भी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई गठन के पश्चात हुए लूट के मामले में छुईखदान-गंडई पुलिस ने सरहदी जिला बेमेतरा और कवर्धा में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान के सुराडबरी निवासी उमेदराम जंघेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 3 सितंबर को लगभग 2 बजे मेरी मां मेरे घर के दुकान के सामने बैठी थी। मेरी बहू ललिताबाई जंघेल ग्राहको को समान दे रही थी। उसी समय दो लडक़े मोटर साइकिल में आए और पीछे बैठा लडक़ा मेरी मां ये रोड किधर जाता है पूछा, तब मेरी मां बताई कि एक रोड मैहर और एक रोड़ उदयपुर की ओर जाता है। उसी समय मेरी बहू सामान देने अंदर गई, एक लडक़े ने मेरी मां के गले में पहने माला को  जिसमें तीन पत्ती सोने एवं छह नग गेहूं दाना सोने का वजन लगभग डेढ़ तोला कीमती लगभग 40 हजार रुपए को छीनकर ले गए। उक्त घटना के लगभग एक सप्ताह पूर्व थाना गंडई क्षेत्र में भी समान प्रकार के लूट की वारदात को आरोपीयों द्वारा अंजाम दिया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़  दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में थाना छुईखदान एवं थाना गंडई के संयुक्त टीम गठित कर क्षेत्र में लगातार हो रहे चैन स्नेचिंग मामले में त्वरित कार्रवाई करते कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट के माल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा मोबाइल बरामद किया गया। एसपी अंकिता शर्मा द्वारा त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिए। संयुक्त पुलिस पार्टी सरहदी जिलों बेमेतरा एवं कवर्धा में रेड कार्रवाई कर  संदेहियों को हिरासत में लिया गया।

आरोपी विवेक चंद्राकर (23) पेंड्रीकला ने बताया कि अवध धुर्वे के साथ मोटर साइकिल ग्लैमर बेमेतरा से मैकेनिक के पास से चुराकर ग्राम सूराडबरी आए तथा प्रार्थिया से पूछने के बहाने उसके गले से सोने का तीन पत्ती तथा 6 गेहूं दाना लूट लिया। गेहूं दाना कहीं रास्ते में गिर गया। उक्त जेवर ग्राम घोटमर्रा के रवि वर्मा जो कि किराना दुकान का व्यवसायी है, को तीन हजार रुपए में बेच दिया और दोनों 1500-1500 रुपए आपस में बांट लिए। ग्लैमर मोटर साइकिल को ग्राम दुरलापुर में 112 वाहन द्वारा पीछा करने पर छोडक़र भाग गए थे। उसी ग्राम से एक मोटर साइकिल पैशन प्रो चोरी कर लिए थे, जिसे फरार आरोपी अवध धुर्वे चला रहा है तथा बेचने के फिराक में है। आरोपी विवेक चंद्राकर से मेमोरंडम के आधार पर 1500 रुपए जब्त कर लिया गया है तथा चोरी का तीन सोनपती खरीददार रवि वर्मा बेमेतरा से रास्ता सोने का तीन पती एक बड़ा दो छोटा जुमला वजन 3ण्4 ग्राम कीमती 12000 रुपए जब्त किया गया है। फरार आरोपी अवध जो कि थाना थान खम्हरिया एवं चौकी खण्डसरा का शातिर चोर है। जिसका का पता तलाश सरगर्मी से जारी है।

पुलिस ने बताया कि रेड कार्रवाई के दौरान एक अन्य बदमाश रोशन साहू (24) थान खम्हरीया बेमेतरा के कब्जे से एक चोरी बरामद हुआ। जिसके विरुद्ध 41(14) जावफौ 379 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस के इस त्वरित एवं संयुक्त कार्रवाई से सरहदी थाना क्षेत्र मे हो रहे लूट के अपराध में कमी आएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news