राजनांदगांव

कैबिनेट के निर्णयों में दूरदर्शिता समाहित, विकास का अगला पड़ाव नजदीक है-छन्नी
09-Sep-2022 3:24 PM
कैबिनेट के निर्णयों में दूरदर्शिता समाहित, विकास का अगला पड़ाव नजदीक है-छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों को खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इन निर्णयों में दूरदर्शिता और सभी वर्ग, क्षेत्र की संपन्नता समाहित है, जो प्रदेश को विकास के अगले पड़ाव तक पहुंचाने में सक्षम है। आने वाले दिनों में लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने इन निर्णयों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया है।

विधायक श्रीमती साहू ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के कल्याण और विकास के लिए पृथक-पृथक विभागों के गठन के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के समुचित लाभ की दिशा में यह फैसला महत्वपूर्ण साबित होगा। हितग्राहियों को आसानी होगी। इससे इन वर्गों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का अधिक सुव्यवस्थित तरीके से क्रियान्वयन हो सकेगा।

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल के आयोजन को उन्होंने किशोर-युवाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का अवसर करार दिया। गौरतलब है कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल-2022 में कबड्डी, खो-खो, पि_ुल, व्हॉलीबाल, हॉकी और टेनिस बाल क्रिकेट को शामिल किया गया। इन खेलों के मुकाबले पुरूष और महिला दोनों श्रेणियों में होंगे। वहीं यह यहां ओलंपिक खेल चार स्तरों ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर होगा। वहीं शासन द्वारा 12 हजार 489 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के निर्णय के भी उन्होंने सराहना की है।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि रोजगार और युवाओं के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार संकल्पबद्ध है। राजीव युवा मितान क्लब योजना भी इसमें मिल का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं। श्रीमती साहू ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में किसानों के सहकारी ऋणों पर ब्याज अनुदान नियम 2021 में संशोधन प्रारूप का अनुमोदन किया गया है। उद्यानिकी कार्यों, मत्स्य पालन एवं गौपालन के लिए लघु और सीमांत किसानों को 3 लाख रुपए तक का अल्पकालीन ऋण बिना ब्याज के मिल सकेगा। इससे इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को प्रगति का नया अवसर मिलेगा। वे अपने व्यवसाय को और भी व्यापक कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर में कृषि भवन के निर्माण, मिशन अमृत 2.0 योजना में प्रदेश के 169 नगरीय निकायों को सम्मिलित किया जाना भी प्रशंसनीय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news