राजनांदगांव

दहेज प्रताडऩा का आरोपी गया जेल, शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
09-Sep-2022 3:35 PM
दहेज प्रताडऩा का आरोपी गया जेल, शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
आर्य समाज में विवाह करने के पश्चात दहेज के नाम पर प्रताडि़त करने वाले युवक को पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन तथा एसपी अंकिता शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नेहा पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा व थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू एवं स्टाफ द्वारा एसटी-एससी एक्ट के आरोपी सुरेश सिन्हा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया के पिता द्वारा 31 अगस्त को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि पीडि़ता का विगत 4-5 वर्ष से आरोपी प्रवेश सिन्हा के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोपी के साथ 27 जनवरी 2022 को आर्य समाज रायपुर में विवाह कर रायपुर सेजबहार में किराये के मकान लेकर रहे थे। इस दौरान आरोपी द्वारा प्रार्थिया को दहेज के नाम पर प्रताडि़त कर मारपीट व जातिगत गाली-गलौज किया जाता था। आरोपी द्वारा रायपुर में रहते हुए उक्त घटना को कारित किया गया था।

आरोपी पीडि़ता को उसके पिता के मकान में छोडक़र चला गया, जो अभी तक उसे लेने नहीं आया है। आरोपी द्वारा आर्य समाज में पीडि़ता से शादी कर दहेज के नाम पर मारपीट कर प्रताडि़त किया। रिपोर्ट पर छुईखदान थाना में एसटी-एससी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी प्रवेश सिन्हा को 8 सितंबर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में ं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि नारायण लाल सिन्हा,  आर. उदयशंकर बरेठ, आर. अनिलनाथ योगी, चालक आर. भूषण लाल चंद्रवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news