सूरजपुर

सीएमओ के खिलाफ नहीं हुई जांच, 15 सितंबर को धरना
09-Sep-2022 8:29 PM
सीएमओ के खिलाफ नहीं हुई जांच, 15 सितंबर को धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 9 सितंबर। नगर पंचायत प्रतापपुर के पूर्व पार्षद मासूम इराकी ने वर्तमान सीएमओ के खिलाफ जांच न होने के कारण 15 सितंबर को कार्यालय के बाहर धरना देने ज्ञापन कलेक्टर सूरजपुर के नाम सौंपा है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री और कलेक्टर सूरजपुर को भेजी शिकायत में बताया था कि सीएमओ घनश्याम शर्मा द्वारा मनमानी एवं गलत तरीके से मदों के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। शिकायत में उन्होंने बताया था कि शासन व पी.आई.सी. परिषद के स्वीकृति के बिना ही सीएमओ के द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए बहुत सारे निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन कर कार्य कराया गया है। कुछ पैसे के लालच में कॉलेज चौक में घटिया स्तर का नाईट लाइट लैम्प लगवाया गया है।

 उन्होंने पिछले एक साल में काटे गए सभी  चेक के सम्बंध में समस्त नोटशीट और स्टाक पंजी की जांच की मांग करते हुए कहा था कि बिना सामान खरीदे ही राशि का भुगतान हुआ है। इनके साथ अन्य तरह से अनियमितता के आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की थी और अपनी ही सरकार में आंदोलन की चेतावनी दी थी।

मासूम इराकी ने आरोप लगाते कहा कि मेरी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है तथा कोई जांच नहीं हो रही है जबकि जमकर वित्तीय अनियमितता हुई है। अब वे विवश हैं और जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है,वे 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से नगर पंचायत कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और इस सम्बंध में उन्होंने एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन भेज दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news