बेमेतरा

ट्रांसफार्मर के लिए ‘भेंट’ नहीं दी, सरपंच ने काटा बिजली कनेक्शन-आरोप
09-Sep-2022 10:39 PM
ट्रांसफार्मर के लिए ‘भेंट’ नहीं दी, सरपंच ने काटा बिजली कनेक्शन-आरोप

पीडि़त परिवार ने दी आत्महत्या की धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 सितंबर। ट्रांसफार्मर के लिए 200 रुपए नहीं देने पर ग्राम केवाछी सरपंच पर बिजली कनेक्शन काटने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि शिकायत की जानकारी मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि प्रेमु वर्मा ने शिकायतकर्ता जगदीश शर्मा को ग्रामीणों की बैठक में बुलाकर अपमानित किया गया, जिससे नाराज शिकायतकर्ता की बेटी ने सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में आत्महत्या की चेतावनी दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर के लिए हर घर से 200-200 रुपए लिया गया है, लेकिन इस संबंध में ग्रामीण खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। इसकी शिकायत कलेक्टर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से कर कार्रवाई की मांग की गई है। इस शिकायत की जानकारी सरपंच प्रतिनिधि को मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंगलवार रात्रि में ग्रामीणों की बैठक बुलाई।

राशि नहीं देने पर सरपंच प्रतिनिधि ने काटा बिजली कनेक्शन

शिकायतकर्ता के अनुसार राशि नहीं दिए जाने पर सरपंच प्रतिनिधि ने स्वयं बिजली कनेक्शन को काटा। चार दिनों पूर्व सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा लाइन चार्ज के नाम पर 200 रुपए की मांग की, पैसा नहीं दिए जाने पर वसूली के लिए एक व्यक्ति को घर भेजा गया और नहीं दी जाने पर लाइन को काट दिया।

‘छत्तीसगढ़’ कार्यालय

पहुंचकर बताई व्यथा

मंगलवार को ‘छत्तीसगढ़’ कार्यालय पहुंच कर शिकायतकर्ता ने बताया कि लाइन कनेक्शन काटे जाने के बाद सरपंच प्रतिनिधि से गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। अंत में थक हार कर कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।

पीडि़त परिवार की बेटी ने दी आत्महत्या की चेतावनी

इस दौरान शिकायतकर्ता की बेटी बैठक में पहुच गई और अपने माता पिता की पीड़ा को देख आक्रोशित हो उठी और आत्महत्या की चेतावनी देकर बैठक से चली गई। इस घटनाक्रम से बैठक में हडक़ंप मच गया।

जी.पी. बंजारे , एई विद्युत विभाग का कहना है कि ट्रांसफार्मर के नाम पर कोई राशि नहीं ली गई है। गांव में सरपंच के द्वारा विद्युत कनेक्शन काटने की जानकारी मिलने पर तुरंत लाइनमैन को भेजकर शिकायतकर्ता के विद्युत कनेक्शन को जोड़ा गया है।

डी.एन. सिंह, चौकी प्रभारी-खंडसरा का कहना है कि ग्राम केवाछी के ग्रामीण बुधवार सुबह चौकी आए थे, उन्होंने बैठक में हुई सारी घटना की जानकारी दी है। शिकायतकर्ता परिवार के साथ किसी प्रकार की अनहोनी पर सारी जिम्मेदारी संबंधित परिवार की होगी,ऐसा सूचनार्थ पत्र सौंपा गया है।

सरपंच प्रतिनिधि प्रेमु वर्मा का कहना है कि ट्रांसफार्मर लगाने पर आए खर्च को सभी ग्रामीणों से लिया गया है, मेरे द्वारा शिकायतकर्ता परिवार के बिजली कनेक्शन नही काटा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news