राजनांदगांव

छछानपाहरी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
10-Sep-2022 2:56 PM
छछानपाहरी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बागढ़ चौकी, 10 सितंबर।
हायर सेकंडरी स्कूल छछानपाहरी में विश्व साक्षरता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संस्था के छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की जानकारी देते जीवन में शिक्षा के महत्व को स्पष्ट करते सभी को शत-प्रतिशत शिक्षा में योगदान देने प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य उपेंद्र कुमार देवांगन के निर्देशन में संस्था में अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं सभी छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं संस्था के सत्यम, शिवम, सुंदरम, मधुरम के छात्र-छात्राओं ने रैली में जागरूकता के नारे लगाते लोगों को प्रेरित किया। इस रैली में आलोक मिलिंद, हेमेंद्र ठाकुर, जागेश्वर गंजीर, अरविंदर सिंह भाटिया, छत्रपाल ठाकुर, नरेश ठाकुर, ज्ञानेश्वर सिन्हा, वीरेंद्र कहिरबा, देवसिंह प्रधान, भारती मिलिंद, रेहाना अशर्फी, भारती उईके, रीना बोरकर एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news