गरियाबंद

गणपति बप्पा मोरया... से गूंजा गरियाबंद
10-Sep-2022 3:45 PM
गणपति बप्पा मोरया... से गूंजा गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 सितंबर।
शुक्रवार को  नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विराजमान भगवान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन दौरान गणपति बप्पा मोरयाज्. मंगलमूर्ति मोरयाज् जयकारों से श्रद्धालु भक्त जन सुबह से ही गरियाबंद की सडक़ें गूंजती रही। इसको देखो वहीं अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विदाई देना चाहते थे। हर तरफ़ गुलाल व फूलों की वर्षा  करते हुए बाजे गाजे  के साथ धूमधाम से  निकाली गई भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण नाचते- झूमते नजर आये। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए तिरँगा चौक होते हुए नगर भ्रमण करते हुए छिंद तालाब में विसर्जन किया गया ।

वही  पुराना मंगल बजार स्थित सिन्हा निवास में सिन्हा परिवार द्वारा गणपति स्थापना का यह  50वाँ वर्ष पूरा किया गया, 50 वर्ष पहले उनके बुजुर्गों ने जो परंपरा शुरू हुई थी उस परंपरा को आज भी सिन्हा परिवार द्वारा निभाया जा रहा है परिवार के बुजर्ग़ो से ले कर बच्चे पूरे 11 दिन गणपति स्थापना को त्योहार की तरह मनाते है पूरे घर को दूधिया एव रनिंग लाइट से सजाते है प्रतिदिन मोदक का प्रसाद वितरण किया जाता है बड़े धूमधाम से परिवार सहित आसपस के लोग गणपति जी  की सेवा में लगे रहे जिसका छिंद तालाब में विधिविधान से पूजा कर विसर्जन किया ।

एक ओर विसर्जन को लेकर  पालिका प्रशासन  की पूरी टीम सुबह से ही छिन्द तलाब में गणपति विसर्जन करने में लोगों की सहयाता करते नजऱ आए पालिका टीम के पुरूषोत्तम चन्द्राकर ने बतलाया उनके द्वारा तलाब में सभी मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए पूरी टीम लगी हुई है अभी तक हमारे द्वारा 12 मूर्तियो का विसर्जन किया जा चुका है और भी मूर्तियाँ आना अभी बाक़ी है साथ ही हमारे द्वारा सफ़ाई को ले कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है पूजा एवं हवन में उपयोग किए गए समग्री को तलाब में ना अर्पण कर नदी में अर्पित किया जाएगा जिससे तलाब में अन्य दिनो की तरह आम लोगों के उपयोग में काम आ सके पालिका टीम के ये रहे उपस्थित पुरूषोत्तम चन्द्राकर,, दुष्यंत साहु,, धरम वर्मा,, सुरेन्द्र बेलगहे,, तेजेन्द्र तिवारी,, रवी साहनी,,गोपी डोगरे,, किशन साहु, बलजीत साहनी,, टिकेश्वर यादव मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news