बिलासपुर

तेज रफ्तार बस से टकराकर पलटा कोयले से भरा ट्रेलर, चालक की मौत, 3 घायल
10-Sep-2022 5:53 PM
 तेज रफ्तार बस से टकराकर पलटा कोयले से भरा ट्रेलर, चालक की मौत,  3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 सितंबर।
रतनपुर रोड में सेंदरी मोड़ के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार बस की ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलर पलट गया, जिसमें दबकर चालक की मौत हो गई। वहीं बस में सवार तीन यात्री भी बुरी तरह घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है।

कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब 2.30 बजे की है। बिलासपुर से सवारी लेकर आस्था बस सर्विस की बस कोरबा के लिए निकली थी। सेंदरी बाईपास के पास उसकी सामने से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। बस ट्रेलर के साथ रगड़ खाते हुए आगे बढ़ी, इधर बस से बचाने के लिए चालक ट्रेलर से अपना नियंत्रण खो बैठा। ट्रेलर वहीं पर पलट गया, जबकि ट्रेलर ले रगड़ खाकर आगे रुक गई। दुर्घटना की सूचना कोनी पुलिस थाने में दी गई। पुलिस स्टाफ ने देखा कि ट्रेलर का चालक वाहन के नीचे दबा हुआ है।

इधर बस में सवार कुछ यात्री भी घायल हो गए हैं। घायल तीन यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिम्स चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इधर ट्रेलर के चालक की दबकर मौत हो चुकी थी। उसे बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगाया गया। ट्रेलर के ड्राइविंग सीट को ऊपर उठाकर बड़ी मशक्कत से चालक का शव बाहर निकाला गया। चालक मिथिलेश राम (27 वर्ष) औरंगाबाद बिहार का रहने वाला था। वह दीपका खदान से कोयला लेकर बिलासपुर आ रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news