दन्तेवाड़ा

केशकाल में ट्रक ड्राइवर की पिटाई का विरोध, बस को रोक किया चक्काजाम, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
10-Sep-2022 10:09 PM
 केशकाल में ट्रक ड्राइवर की पिटाई का विरोध, बस को रोक किया चक्काजाम, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 10 सितंबर। बचेली के मुख्य मार्ग पुलिस थाना के पास बैलाडीला ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कांकेर बस ट्रैवल्स की बस को रोककर चक्काजाम किया गया एवं विरोध में नारेबाजी की गई। दरअसल बीते दिनों  केशकाल में एक ट्रक पलटने के बाद कांकेर बस के कर्मचारी द्वारा ट्रक ड्राइवर से मारपीट की गई थी, जिससे उसकी हालत नाजुक है।

बताया जा रहा है मारपीट करने वाला कर्मचारी शनिवार को किसी दूसरे कांकेर बस में आने की जानकारी मिलने पऱ ड्राइवर एसोसिशन के लोगों ने बस को रोका और चक्कजाम किया। किरंदुल एसडीओपी करण सिंह उइके व नगर निरीक्षक अमित पाटले द्वारा समझाईश देने के बाद माने।

वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि गत दिनों केशकाल घाट में टाई रॉड टूटने के कारण ट्रक पलट गई थी, कांकेर बस के कर्मचारी द्वारा ड्राइवर मिराज अंसारी के साथ मारपीट की गई। मोबाईल में पैसा भी लूट लिया गया। ट्क ड्राइवर मिराज अंसारी की हालत गंभीर बनी हुई है। ड्राइवर एसोसिएशन ने बचेली पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर आरोपियो के खिलाफ प्राथमिक रिपेार्ट दर्ज कर मुआवज़ा दिलाने एवं आरोपियो के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news