सुकमा

पोषण माह, कोकरपाल में शिविर का आयोजन
11-Sep-2022 3:53 PM
पोषण माह, कोकरपाल में शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 11 सितंबर ।
सुकमा जिले के ग्राम पंचायत कोकरपाल में पोषण माह अंतर्गत ‘महिला एवं स्वास्थ्य तथा बच्चे एवं शिक्षा’ थीम पर महिला जागृति शिविर, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गर्भवती महिला, शिशुवती महिला, 6 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। इसके साथ ही उन्हें स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

शिविर में लोगों को तिरंगा भोजन एवं पौष्टिक आहार को दैनिक जीवन शैली में शामिल करने संबंधी जानकारी दिया गया। साथ ही सखी वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक श्रीमती प्रमिला सिंह ने महिला संरक्षण से संबंधित जानकारियों को महिलाओं से साझा कर उनके अधिकारों से अवगत कराया। वाश कार्यक्रम से जिला समन्वयक श्री केसरी साहू द्वारा स्वच्छ पेयजल और खाद्य सामग्री संबंधित जानकारी दी गई।

श्री राजेश बघेल डी एम सी यूनिसेफ के द्वारा माँ का पहला गाढ़ा पीला दूध पिलाने, तिरंगा भोजन, पौष्टिक आहार एवं परंपरागत भोजन को बढ़ावा देने लोगों को जागरूक किया गया। स्वस्थ्य रहने दवाईयों पर निर्भर न रहकर स्वस्थ्य व्यवहारों को पालन करने एवं दैनिक जीवन शैली में अपनाने गर्भवती, शिशुवती एवं जन समुदाय को व्यवहार परिवर्तन हेतु जागरूक करते हुए, बाल संरक्षण से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया गया।

रश्मि चंद्रवंशी पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना सुकमा के द्वारा कुपोषण से निजात दिलाने शासन एवं प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों का वजन व ऊंचाई माप कर कुपोषण की पहचान कर आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदायित पौष्टिक एवं अतिरिक्त पोषण आहार से लाभान्वित होने प्रेरित किया। शिविर में सरपंच महेश बघेल, स्वास्थ्य विभाग की टीम,  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news