सुकमा

जनसभा व सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, सामान बांटे
11-Sep-2022 10:04 PM
जनसभा व सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, सामान बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 11 सितंबर। पोटकपल्ली में कोबरा 208 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला प्रशासन सुकमा विकासखंड कोंटा के द्वारा संयुक्त रूप से जनसभा व सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। जिसमें विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई ।

सीईओ कैलाश कश्यप जनपद पंचायत  कोंटा ने ग्रामसभा में आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन की स्थिति,कोविड-19 की बूस्टर डोज, विकलांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग, ग्राम में प्रस्तावित पीडीएस राशन दुकान, स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को मध्यान भोजन, आंगनवाड़ी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को पौष्टिक आहार,भूमि के पट्टे से संबंधित मामले, पेयजल आपूर्ति आदि की समीक्षा की। संबंधित ग्रामवासियों की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को संज्ञान लेते हुए वहां उपस्थित ग्राम सचिव प्राथमिक अध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को समाधान एवं सुधार के लिए निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर 208 वाहिनी कोबरा सीआरपीएफ ने ग्राम पोटकपल्ली में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित की गई। जिसमें कमांडेट जितेंद्र कुमार ओझा ने पोटकपल्ली गांव की 3 महिलाओं किच्चे निशा पति किच्चे संतोष,  माड़वी संध्या माता माड़वी भीमे,  वेट्टी हिड़मे पति वेट्टी हिंगा को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करते हुए लेग ऑपरेटेड सिलाई मशीन एवं सिलाई के धागों का वितरण किया गया करते हुए । स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को स्कूल ड्रेस एवं लेखन सामग्री एवं लगभग 200 की संख्या में छोटे बच्चों महिलाओं एवं युवतियों तथा युवा लडक़ों को वस्त्रों एवं जूते चप्पलों का वितरण किया गया।  वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों को प्रत्येक को 2 किलो चावल का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभा को जितेंद्र कुमार ओझा कमांडेंट 208 कोबरा तथा कैलाश कश्यप सीईओ जनपद पंचायत  कोंटा द्वारा संबोधित किया गया। अपने संबोधन में ग्रामवासियों को विकास से जुडऩे, कैंप के खुलने के बाद विकास की विभिन्न योजनाओं बिजली, सडक़, मोबाइल टॉवर, स्कूल भवन ,पीडीएस राशन दुकान आदि के संचालन में गति आने एवं इससे उनके जीवन में होने वाले बदलाव के बारे में बताया।  साथ ही माओवादियों द्वारा विकास के संदर्भ में किए जाने वाले दुष्प्रचार को नकारने एवं उनसे दूर रहने की भी अपील की गई । सभा के आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया ।

इस अवसर पर कोंटा जनपद पंचायत के सीईओ कैलाश कश्यप ने सुरक्षाबल कैम्प पोटकपल्ली एवंम 208 कोबरा की ओर से ग्राम वासियों के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की गई एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग एवं भागीदारी की अपील की गई।

इस अवसर पर गजेंद्र बहादुर सिंह द्वितीय कमान अधिकारी,खेमचंद कश्यप उप कमांडेंट मोहम्मद हाफिज खांन पंचायत सचिव ग्रामसभा पोटकपल्ली, प्राथमिक शाला के अध्यापक राजेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री किछे शिवानी ,ग्राम के पटेल वेट्टी इंगा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news