कवर्धा

गणेश विसर्जन के दौरान वाद-विवाद युवकों ने किया चक्काजाम
13-Sep-2022 1:12 PM
गणेश विसर्जन के दौरान वाद-विवाद युवकों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 सितंबर।
तहसील क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान दो बड़े बड़े मामले सामने आने से पूरी रात पुलिस विभाग की टीम इन मामलों को सुलझाने में जुटी रही। नगर पंचायत बोड़ला में गणेश विसर्जन के दौरान पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने पर गुस्साए युवकों के एनएच में घंटों चक्का जाम कर दिया। वहीं विकासखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर भोरमदेव मार्ग में स्थित ग्राम घोंघा में गणेश विसर्जन के दौरान गांव के तालाब के पास दो पक्षों में विवाद हो जाने से मारपीट की स्थिति बन गई थी जिससे दोनों पक्षों  द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

रात 9 से 10 बजे के बीच अन्ना नगर पंचायत क्षेत्र बोड़ला के वार्ड नंबर 9 में महाराजबन्द तालाब में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे में गाना बजाने के दौरान दो पक्षों में विवाद के बीच पुलिस के द्वारा हस्तक्षेप करते हुए बल प्रयोग किए जाने से गुस्साए युवकों ने  पुलिस के खिलाफ नारा लगाते हुए पुलिस लाइन में घुसकर थाने का घेराव किया  वहीं 20 से 30 लडक़ों की संख्या में वार्ड नंबर 9 में एनएच-30 में चक्का जाम कर दिया गया जिससे दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई । घटना की सूचना अधिकारियों तक पहुंचने पर लगभग डेढ़ घंटे बाद रात को 12 बजे के आसपास जाम हटाया गया।

इस दौरान जाम में परेशान ट्रक वाले मालवाहक और बस वाले के अलावा छोटी गाड़ी वाले भी परेशान होते रहे युवकों के इस तरह चक्का जाम किए जाने से तहसील प्रशासन के सभी अधिकारी जिनमें पुलिस विभाग के डीएसपी जगदीश उईके, तहसीलदार व अन्य स्थानों से आए थाना प्रभारी भी युवकों को हटाने का प्रयास करते रहे लेकिन युवकों ने थानेदार को माफी मांगने की मांग तथा उच्चाधिकारियों के आने पर चक्का जाम खोलने की बात पर अड़े रहे जिससे प्रशासन अच्छा खासा परेशान दिखा और युवकों के दबाव में प्रशासन झुकते नजर आया लगभग डेढ़ घंटे बाद प्रशासन के काफी प्रयास के बाद चक्काजाम खुला।

दूसरा मामला:घोंघा में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों पर की गई। बोड़ला थाना के टीआई व्यास नारायण चुरेंद्र ने बताया कि ग्राम घोंघा में गणेश विसर्जन के दौरान गांव के ही दो पक्ष के युवाओं के बीच में पटाखा फोडऩे व मोटरसाइकिल को नहीं जाने देने की बात पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने पर दोनों पक्ष की ओर से एफआईआर  किया गया है।

जिसमें अपराध क्रमांक 246 / 2022 के अंतर्गत प्रार्थी दुर्गेश पिता उमेद लानझे उम्र 28 वर्ष साकिन घोघा थाना बोड़ला के रिपोर्ट पर आरोपी राकेश तिलकराम व अन्य सभी साकिन घोघा के विरुद्ध  294 323 506 34 ताजी राते हिंद के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है वहीं दूसरे पक्ष में प्रार्थी तिलकराम पिता पंचराम धुर्वे उम्र 52 वर्ष साकिन घोंगा के द्वारा साकिन घोघा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया गया है रिपोर्ट किए जाने पर आरोपी योगेश लांजी किशन पनागर निलेश बघेल सभी साकिन घोघा के विरुद्ध धारा 294 323 506 बी 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया और मामले को जांच कार्यवाही में लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news