राजनांदगांव

रामचरित्र मानस में संपूर्ण जीवन का रहस्य-छाबड़ा
13-Sep-2022 3:01 PM
रामचरित्र मानस में संपूर्ण जीवन का रहस्य-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर।
शिव संगम मानस परिवार द्वारा संत शिरोमणी गोस्वामी तुलसीदास के जन्मोत्सव पर ग्राम भोथीपारखुर्द में मानस सम्मेलन 11 सितंबर को आयोजित की गई। मुख्य वक्ता तुलसी मानस प्रतिष्ठान के संरक्षक व शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास महाराज कहते थे कि मनुष्य के जीवन कई अनुसुलझे पहलुओं को सुलझाने के लिए श्रीराम चरित मानस का सहारा लेना चाहिए, क्योंकि इसमें संपूर्ण जीवन का रहस्य घुला हुआ है, क्योंकि हमारे जीवन की ऐसी कोई समस्या का समाधान नहीं जो श्रीराम मानस में न हो। श्रीरामचरित मानस संपूर्ण ग्रंथ हैं। एक आदर्श जीवन पर आधारित है। प्रभु के चरण और शरण में जाने का मार्ग रामचरित मानस जिसे हमें अनुशरण करता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि तुलसीदास महाराज द्वारा श्रीरामचरित मानस के माध्यम से प्रभुश्रीराम की सेवा करने का मौका मिला है। गुरू के बिना कुछ भी संभव नहीं है। गुरू ज्ञान से ही इंसान चंद्रमा तक जा सकता है।

कार्यक्रम में विभिन्न मानस टीमों ने अपनी सहभागिता प्रदान किया। आयोजन में मंगलाचरण शिव संगम मानस परिवार भोथीपारखुर्द, सत्संग के गंगा मानस परिवार रेवाडीह, ओम सांई राम मानस मंडली डिलापहरी, जय शंकर मानस मंडली सहसपुरदल्ली, बालकृष्ण मानस मंडली पटेवा, संत मिलन मानस परिवार लखोली, जय बजरंग मानस परिवार हरडुवा, सरस्वती कला निकेतन मानस परिवार भेड़ीकला, स्वरधारा मानस परिवार तुलसीपुर, एकता बालिका मानस परिवार कांकेतरा की मंडलियों ने शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में मोहम्मद यहया, मनीष साहू, कुंदन चंद्राकर, चिंताहरण पटेल, नंदकिशोर साव, राधे यादव, पोषण शुक्ला, गोपाल वर्मा, रामखेलावन दुबे, गुमान साहू, श्री शांडिल्य, दिव्या हिरवानी, लखनलाल साहू, विष्णु कश्यप, महादेव हिरवानी, गोपी सिन्हा, धरमु साहू, ओमकार साहू, द्वारका साहू, गणेश यादव, योगेश देवांगन, तुलेश्वर साहू, निर्मल बम, तोरन साहू, ओमप्रकाश साहू अन्य शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news