बलौदा बाजार

धान को नुकसान पहुंचाने पर गायों के पैरों को रस्सी से बांधकर खेत में फेंका, 4 की मौत
13-Sep-2022 3:19 PM
धान को नुकसान पहुंचाने पर गायों के पैरों को रस्सी से बांधकर खेत में फेंका, 4 की मौत

5 आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार/भटगांव 13 सितंबर।
जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघीचुआ में गायों के साथ क्रूरता का मामला सामने आया था, जहां गायों के पैर में रस्सी बांधकर खेत में फेंक दिया गया था, जिससे चार गायों की मौत हो गई थी। इस मामले में भटगांव पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया गया है।

थाना भटगांव निरीक्षक राजेश साहू ने बताया कि विवेचना के दौरान मृत मवेशी के कान में लगे टैग के आधार पर मवेशी के मालिक का नाम शंकर चौहान निवासी साल्हेवना का होना पाया गया। ग्राम साल्हेवना पहुंचकर पता तलाश के दौरान गांव में एक संदेही व्यक्ति मिला, जिसने अपना नाम भीषम साहू बताते हुए गोलमोल जवाब देने पर उक्त व्यक्ति के ऊपर संदेह होने पर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई।

उसने बताया कि ग्राम बछौरडीह के संतोष भारती एवं उनके अन्य सहयोगियों द्वारा खेत में धान को नुकसान पहुंचाने पर गाय को मारकर फेंक देने की योजना बनाई गई और उसे व उसके पिता हीरालाल साहू को ट्रैक्टर में मवेशी को लोडकर फेंकने के लिए कहा गया।  7 सितंबर को ग्राम बछौरडीह पहुंचे, जहां संतोष भारती, राजाराम भारती, भजन कुर्रे ने मवेशियों को पकडक़र मारपीट करते हुए उनके चारों पैरों को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर में लोड किए, जिसे ग्राम सिंघीचुंआ भटगांव रोड के किनारे खेत से भरे पानी में फेंका गया.

आरोपी भिषम साहू से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर एवं ट्रॉली को जब्त कर आरोपी हीरालाल साहू, किशन साहू, संतोष भारती, राजाराम भारती, भजन कुर्रे सरसीवां को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news