बालोद

टाउनशिप की समस्याओं को लेकर एटक यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
13-Sep-2022 3:51 PM
टाउनशिप की समस्याओं को लेकर एटक यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दल्लीराजहरा, 13 सितंबर। 
बीएसपी टाउनशिप से जुड़ी समस्याओं के संदर्भ में संयुक्त खदान मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने सिविल विभाग के सहायक महाप्रबंधक रामदेवराम भगत तथा वरिष्ठ प्रबंधक रमेश हेडाऊ से चर्चा कर उन्हें ज्ञापन  सौंपा गया।

एटक सचिव कमलजीत सिंह मान ने बताया कि काफी लंबे समय से टाउनशिप से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में विभाग द्वारा लगातार लापरवाही और अनदेखी की जा रही है।  टाउनशिप के क्वार्टर की समस्या की शिकायत दर्ज करने पर भी कर्मचारियों के क्वार्टर की स्थिति सुधारी नहीं जा रही है।  

क्वाटर के खिडकी दरवाजे जर्जर :-  क्वार्टर की खराब खिडक़ी, दरवाजे, फ्लोरिंग का काम, रूफ लीकेज की समस्या, कोर्टयार्ड के रिपेयरिंग की समस्या, टार फेल्टिंग का कार्य शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समय पर ठीक नहीं करवाया जाता है। बल्कि समस्याओं को अटेंड करने में लंबी लंबी वेटिंग लगी होती है, और ये वेटिंग कभी कम होने का नाम ही नहीं लेता। टाऊनशिप मे उग आई गाजर घांस :-   वहीं टाउनशिप के अंदर जगह-जगह गाजर घास व घनी झाडिय़ां हो गई हैं,  बैक लाइन क्लीनिंग का कार्य नहीं हो रहा है जिसके कारण गंदगी है, सडक़ों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, इन समस्त समस्याओं से कर्मचारी पस्त व निराश हो चुके हैं।

टाऊनशिप के लिए 5 करोड़ का बजट :-  चर्चा में सचिव कमलजीत सिंह ने अधिकारियों से पूछा कि टाउनशिप के लिए कितना बजट आता है और अभी क्या क्या कार्य हो रहे हैं, तो अधिकारियों ने बताया कि 5 करोड़ रुपए. का बजट टाउनशिप के लिए है और चर्चा के दौरान यह पता लगा कि टाउनशिप के बजट से प्रबंधन द्वारा कुछ ऐसे कार्यों को करवाया जा रहा है, जिनकी अभी आवश्यकता नहीं है, जबकि आवश्यकता इस बात की है कि क्वार्टरों में टार फेल्टिंग, किचन-बाथरूम में टाइल्स, दरवाजे, खिडक़ी, सडक़ मरम्मत आदि कार्य प्राथमिकता के साथ करवाया जाए।  
प्रतिनिधियों ने इस बात पर कड़ा विरोध जताया कि कर्मचारियों के क्वार्टर व टाउनशिप के सडक़ से संबंधित उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों की जगह कम प्राथमिकता वाले अन्य कार्यों को पहले करवाया जा रहा है।  


टाउनशिप के लिए अति आवश्यक खिडक़ी, दरवाजे, फ्लोरिंग, टार फेल्टिंग, किचन बाथरूम के टाइल्स, रूफ लीकेज, फ्लोरिंग, टाउनशिप के सडक़ आदि कार्य को कोई प्राथमिकता नहीं दी जा रही है, इसका यूनियन प्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध करते हुए इस संबंध में उच्च प्रबंधन से चर्चा करने की बात कही।
 इस दौरान दान सिंह चंद्राकर, तोरण लाल साहू, आरपी बरेठ, राजेश कुमार साहू, कुलदीप सिंह, मोतीलाल जॉर्ज, ओपी शर्मा, सोमित साहू, शंभू सिंह, रूम लाल यादव, गुरमीत सिंह, विष्णुराम साहू, धनराज साहू,  जीवनलाल साहू, डीएस चौहान, दिलीप सुखदेवे, आरबी सिंग, रामपाल, श्रीनिवासलु,  डीएल सोनवानी, पीएस भंडारी, ईश्वरी साहू, एचपी खरे, देवेंद्र उईके, नरोत्तम सिंह देहारी, हीरेंद्र कुमार साव, समसुद्दीन अंसारी, खिलावन राम कोर्राम, हंस कुमार, राधेश्याम साहू, केशूराम आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news