बिलासपुर

दुरंतो हो या इंटरसिटी, रेलवे को टाइम टेबल की फिक्र ही नहीं, यात्रियों में बढ़ रहा गुस्सा
13-Sep-2022 8:14 PM
दुरंतो हो या इंटरसिटी, रेलवे को टाइम टेबल की फिक्र ही नहीं, यात्रियों में बढ़ रहा गुस्सा

लोग सफर रद्द कर रहे और खाली डिब्बों को दौड़ाया जा रहा...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 13 सितंबर। मुंबई, पुणे, अहमदाबाद की लंबी दूरी की ट्रेन हों या नागपुर, रायपुर और रायगढ़ के बीच चलने वाली कम दूरी की यात्री ट्रेन, महीनों से इनकी लेटलतीफी से यात्री त्रस्त हो गए हैं। हालत यह है कि दुरंतो जैसी महंगी टिकट वाली ट्रेन भी लेट चल रही है। रायगढ़ और नागपुर के बीच चलने वाली ट्रेन दूसरे दिन छोड़ी जा रही है। कई ट्रेनों को इतने विलंब से चलाया जा रहा है कि यात्रियों ने सफर कैंसिल कर दिया और रेलवे खाली डिब्बों को दौड़ाकर अपना ही भारी नुकसान कर रहा है।

मंगलवार दोपहर 2.30 की स्थिति में यह दिखाई दे रहा है कि हावड़ा की ओर मेल तो समय पर चल रही है लेकिन आजाद हिंद एक्सप्रेस करीब 4 घंटे विलंब से है। इसी तरह मुंबई की ओर जाने वाली पुरी लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट सप्ताहिक एक्सप्रेस और बिलासपुर से छूटने वाली भगत की कोठी एक्सप्रेस समय पर है लेकिन अन्य ट्रेनें काफी देर से चल रही है। दोपहर 2.30 बजे की स्थिति के अनुसार हावड़ा अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 3 घंटे की देरी से चल रही है। हावड़ा से पुणे जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस पौने 6 घंटे देर से चल रही है। बहुत कम स्टापेज वाली दुरंतो एक्सप्रेस भी एक घंटे की देरी से चल रही है।

कोरबा से रायपुर के लिए छूटने वाली हसदेव एक्सप्रेस बहुत छोटी दूरी तय करती है लेकिन यह ट्रेन कभी एक घंटे तो कभी दो घंटे दोनों ओर से विलंब चलती है। कोरबा से छूटकर यह ट्रेन सोमवार को 45 मिनट लेट चलने लगी। 12 सितंबर को तो कोरबा इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस रात 8:45 बजे की जगह दूसरे दिन सोमवार को सुबह 4:00 बजे छूटी। दोपहर में नागपुर के लिए रवाना होने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस बिलासपुर से 3.55 की जगह अगले दिन सुबह 5 बजे रवाना की गई। इंटरसिटी एक्सप्रेस को बीते शुक्रवार के दिन रद्द इसलिये कर दिया गया था ताकि शनिवार को समय पर चलाया जा सके लेकिन व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। पहले की ही तरह फिर से यह ट्रेन लगातार विलंब से ही चल रही है। 10 सितंबर को जिस जनशताब्दी एक्सप्रेस को गोंदिया से शाम 7:40 पर बिलासपुर पहुंच जाना था वह रात को 12 बजे पहुंची। लगभग पूरी खाली ट्रेन रायगढ़ रवाना की गई। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर रेलवे जोन मुख्यालय है और बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर इसके अधीन रेलवे मंडल है। अपने ही जोन में चलने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी को रेलवे पिछले 5 माह से दुरुस्त नहीं कर पाया है।

रायगढ़-नागपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों के विलंब से व्यापारिक और सरकारी दफ्तरों में काम के लिए सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। दूसरी तरफ लंबी दूरी की ट्रेनों के विलंब होने के कारण भी लोगों का शेड्यूल बिगड़ रहा है, कनेक्टिंग ट्रेन छूट रही है।

रेलवे की ओर से यह तर्क दिया जा रहा है कि राजनांदगांव और गोंदिया के बीच विकास कार्यों के चलते ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है, लेकिन यह स्थिति कई महीनों से बनी हुई है। केवल निर्माण कार्यों के चलते महीनों से यात्री ट्रेनों का विलंब चलना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। खासकर ऐसी स्थिति में जबकि आए दिन रेलवे के उच्चाधिकारी जोन का दौरा करते हैं और रिकॉर्ड कोयला लदान के लिए अधिकारियों को शाबाशी देकर जाते हैं।

आज ऐन मौके पर रद्द की गई इंटरसिटी...

इस रिपोर्ट को तैयार करने के दौरान ही रेलवे की ओर से खबर दी गई है कि पेयरिंग रैक के विलंब से चलने के कारण आज 13 सितम्बर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है 7 इसी प्रकार आज इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन का बिलासपुर से छूटने का समय 3.55 बजे दोपहर है। ट्रेन रद्द करने की जानकारी रेलवे ने 3.08 मिनट पर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news