राजनांदगांव

14 अक्टूबर तक शिशु संरक्षण माह दिवस
14-Sep-2022 4:05 PM
14 अक्टूबर तक शिशु संरक्षण माह दिवस

राजनांदगांव, 14 सितंबर।  कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले में 13 सितंबर से 14 अक्टूबर तक शिशु संरक्षण माह मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक मंगलवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण सत्र के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पिलाया जाएगा। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार 1-1 मिली आयरन की सिरफ मितानिन के माध्यम से गृह भ्रमण के दौरान एवं आंगनबाड़ी में पिलाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि विटामिन ए के सेवन से शरीर में रोगों से लडऩे के क्षमता में वृद्वि होती है। आंखों की परत यानी कार्निया सुरक्षित होती है। इससे बाल मृत्यु दर में कमी, दस्त, खसरा एवं आंखों की रोग रतौधी से बचाव और कुपोषण में कमी जैसे फायदे मिलते है। विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम के जरिये बाल जीवितता में 20 फीसदी बढ़ोतरी संभव है।  सभी पालकों से अनुरोध है कि वे अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण सत्र में एवं अथवा आंगनबाड़ी केन्द्रों में विटामिन ए एवं आईएफ का सिरप अवश्य पिलाए। जिससे बच्चों का सम्रग बौद्विक एवं मानसिक विकास हो सके। शिशु मातृत्व अस्पताल बसंतपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. माधुरी खुटे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी डॉ. महाकालकर, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनामिका उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news