राजनांदगांव

साल्हेवारा के चिकित्सक को छुईखदान अटैच करने का विरोध
14-Sep-2022 4:15 PM
साल्हेवारा के चिकित्सक को छुईखदान अटैच करने का विरोध

कलेक्टर को ज्ञापन सौंप आदेश निरस्त करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 14 सितंबर।
साल्हेवारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक डॉ. मंडावी को छुईखदान स्वास्थ्य केंद्र में अटैच करने का विरोध शुरू हो गया है। साल्हेवारा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मोहित रजक व उनके साथियों ने कलेक्टर जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपते आदेश को निरस्त करने की मांग की। साथ ही चिकित्सक मंडावी को वापस साल्हेवारा में ही कार्य करने का आवेदन किया।

ज्ञात हो कि डॉ. मंडावी की पदस्थापना साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए हुआ था, लेकिन डॉ. मंडावी को छुईखदान स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया गया है। जिसकी वापसी के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  रामकुमार पटेल, विधायक प्रतिनिधि व  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मोहित रजक व साथियों ने डॉक्टर की वापसी को लेकर खैरागढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया कि साल्हेवारा क्षेत्र में साल्हेवारा सहित रामपुर, बकरकट्टा इलको के 22 पंचायतों के लोग अपना ईलाज कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं, लेकिन डॉ. मंडावी को छुईखदान अटैच किए जाने के कारण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्यगत सुविधाओं में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news