राजनांदगांव

डॉ. अग्रवाल की पोती श्रद्धा ने नगर का किया नाम रौशन
14-Sep-2022 4:48 PM
डॉ. अग्रवाल की पोती श्रद्धा ने नगर का किया नाम रौशन

नीट में किया 620 अंक अर्जित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 14 सितंबर।
डॉ. एमसी अग्रवाल की पोती ने नीट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर परिवार सहित नगर का नाम रौशन किया। अपने दादा डॉ. अग्रवाल के कामों से प्रभावित होकर पढ़ाई कर रही श्रद्धा अग्रवाल ने नीट की परीक्षा में 620 अंक प्राप्त किया।
श्रद्धा का सपना है कि वे अपने दादा के समान ही लोगों का ईलाज करे। वे आगे गायनो कोलॉजिस्ट बनना चाहती है और अपने सपनों को लेकर आगे पढ़ाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एमबीबीएस डॉ. एमसी अग्रवाल की पोती श्रद्धा अग्रवाल ने अपने दादा के नक्शे कदम पर चलकर नीट में 620 अंक प्राप्त कर 1106 रैंक प्राप्त कर अपने पिता नितिन अग्रवाल एमबी एवं माता सहित दादा-दादी का नाम रौशन किया है।  श्रद्धा रायपुर के रेडिएंट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी, जहां से उनको यह मुकाम हासिल हुआ है।

उनका सपना है कि वे अपने दादा डॉ. अग्रवाल की तरह भी गायनो कोलॉजिस्ट बनकर लोगों की सेवा करना चाती है और अपने माता-पिता सहित दादा-दादी की सेवाना करना चाहती है। इनके इस सफलता पर माता-पिता सहित उनके परिवार के सदस्यों ने उनके इस कामयाबी पर बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news