कवर्धा

हाथियों ने तोड़े मकान
14-Sep-2022 5:02 PM
हाथियों ने तोड़े मकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 सितंबर।
विकासखंड के बॉर्डर क्षेत्रों में एक बार फिर गजराज पधार चुके है ग्राम पंचायत बाकी से लगे हुए ग्राम  पंडरीपानी में 4 घरों में सात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और चार लोगों के घर में काफी तोडफ़ोड़ मचाया जिससे बरसते पानी में एक घर के लोगों को रात बिताना मुश्किल हो गया था।

पंडरीपानी में रात में उत्पात मचाने व घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद 7 हाथी बाकी पंचायत बाजार में काटी रात ग्राम बाकी के सरपंच सुरेश व चंद्रपति यादव पंडरीपानी के श्याम सिंह गोंड़ ने बताया कि रात में गांव में हाथी के आतंक के बाद चार लोगों के घर में हाथियों के तोडफ़ोड़ के बाद डर में इन सभी चार परिवार के लोगों को बाकी के साप्ताहिक बाजार लगने वाले हाट बाजार चबूतरा में रात काटने को विवश होना पड़ा

ग्रामीणों में दहशत
पंडरीपानी में 4 घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद ग्राम पंचायत बाकी के रिहायशी इलाकों की और हाथी की मौजूदगी ग्रामीणों के लिए खतरा बनते जा रहा है विकासखंड के जंगली क्षेत्रों के साथ रिहायशी इलाकों में भी हाथियों की दखल बढ़ती जा रही है यह दखल ग्रामीणों के लिए चिंता का कारण बनते जा रहा है लगातार क्षेत्र में हाथियों का उत्पात बढ़ते जा रहा है जिससे ग्रामीणों को कई प्रकार से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

कृषि कार्य हो रहा है प्रभावित
क्षेत्र में लगातार हाथियों की मौजूदगी कारण इस क्षेत्र में कृषि कार्य काफी प्रभावित हो रहा है हाथियों के डर से ग्रामीण क्षेत्रों में जाने से कतरा रहे हैं इसके कारण कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है पूर्व में हाथियों के दल ने तरेगांव रेंज के गभोड़ा में मकानों और बाड़ी के रखे अनाजों को नुकसान पहुंचाया था हाथियों के दल ने ग्रामीणों के चार मकानों को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया था बीते 6 माह में हाथियों के दल ने बोड़ला ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया है ।यह मध्य प्रदेश के डिंडोरी मंडला जिले के बॉर्डर में भी एक्टिव रहते हैं हाथियों की लगातार मौजूदगी से वनांचल क्षेत्र में कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

माह में दो बार होता है आना जाना
बोड़ला विकासखंड के बाकी सेम साटा दलदली पिपरखूँटा  गभोडा आदि क्षेत्र में हाथियों का आना-जाना महीने में दो बार हो रहा है। ग्रामीण चंद्रपति श्यामलाल सुरेश धन सिंह आदि ने बताया कि पिछले बार दल में 6 हाथियों की मौजूदगी थी इस बार इस दल में 7 हाथी आए हुए हैं उन्होंने बताया कि लगातार हाथी की मौजूदगी क्षेत्र में पिछले 6 महीने से देखा जा रहा है माह में कम से कम दो बार हाथियों का आना जाना इस क्षेत्र में लगातार हो रहा है जिससे ग्रामीणों में हाथियों के आवागमन से भय का वातावरण बना हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news