राजनांदगांव

आपदा से निपटने प्रथम चरण का प्रशिक्षण 25 तक
15-Sep-2022 4:34 PM
आपदा से निपटने प्रथम चरण का प्रशिक्षण 25 तक

300 स्वयंसेवकों को  प्रशिक्षण दिया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले के क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम बरगा में आपदा मित्र का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिले में चार चरणों में कुल 300 स्वयंसेवकों को आपदा मित्र के संबध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आपदा मित्र का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 12 से 25 सितंबर तक आयोजित किया गया है। जिसमें जिले में कुल 75 प्रशिक्षणार्थी का चयन कर चयनित आपदा मित्रों को विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, अग्निदुर्घटना, बिजली-गाज, सडक़ दुर्घटना आदि से निपटने प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला स्तर पर एसडीआरएफ  प्रभारी अधिकारी अनिमा एस. कुजूर, संभागीय सेनानी रायपुर एवं उनके टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशिक्षण कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण अवधि के दौरान रूकने हेतु आवास की व्यवस्था, उनके भोजन की व्यवस्था की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र, मानदेय, आईडी कार्ड एवं उन्हें बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news