राजनांदगांव

साक्षरता से निरक्षरता रूपी अंधकार को मिटाया जा सकता है-डॉ.सुमन
15-Sep-2022 4:35 PM
साक्षरता से निरक्षरता रूपी अंधकार को मिटाया जा सकता है-डॉ.सुमन

साइंस कॉलेज में मनाया अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर।
शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनंादगांव में गत् 8 सितंबर को रासेयो के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन मूें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बघेल ने कहा कि  साक्षरता वो हथियार है। जिससे निरक्षरता रूपी अंधकार को मिटाया जा सकता है, निरक्षरता पिछड़ेपन की निशानी है।

 साक्षरता मानव को सभ्य, ज्ञानवान, ऊर्जावान, विकासशील बनाने के साथ-साथ स्वालंबन भी प्रदान करता है। सहा.प्रा. डॉ. निर्मला उमरे ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या में व्यापक रूप से शिक्षा का प्रचार-प्रसार नहीं हो पा रहा है। समाज में निरक्षरता का घना कोहरा छाये होने के कारण देश की बहुत सी सामाजिक व कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाती।  

रासेयो अधिकारी डॉ. एसआर कन्नौजे ने कहा कि  हर मानव सभ्य, स्वावलंबी, विकसित होने की चाहत रखता है, ज्ञान ही वह साधन है, जो अज्ञान को दूर कर विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।
हिन्दी विभाग की सहा.प्रा. गुणवंता खरे ने कहा कि शिक्षा सभ्य व असभ्य में भेद करता है, किसी भी देश या प्रदेश के मानवीय संसाधनों का केवल पर्याप्त होना ही प्रगति के संकेत नही है, बल्कि उपलब्ध मानवीय संसाधनों की उच्च स्तरीय गुणवत्ता का होना भी आवश्यक है। डॉ. फुलसो राजेश पटेल ने कहा कि निरक्षरता असभ्यता की निशानी है, इसे जड़ से मिटाना ही होगा, अंधकार को क्यों धिक्कारे, अच्छा हो एक दीप जलाएं। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा साक्षरता रैली निकाली गई तथा साक्षरता संबंधी नारे लगाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ  व विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news