बलौदा बाजार

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ
15-Sep-2022 10:12 PM
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 15 सितंबर। नगर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय ने किया।

आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे पढऩे वाले छात्रा छात्राओं को तिलक व माला पहनाकर सम्मान किया गया। संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय ने कहा कि क्षेत्र के बच्चे अंग्रेजी माध्यम मे पढक़र कोई भी परीक्षा दे सकते है इससे आईएस आईपीएस बन सकते है। ये हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे चार हिन्दी माध्यम हायरसेकंडरी स्कूल खोलने का आदेश आ चुका है, शासकीय नियम पूरी करने के बाद इसका शुभारंभ किया जायेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंग्रेजी स्कूल को प्राथमिकता देते हुए राज्य मे अंग्रेजी महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा कर चुके है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे पढऩे वाले किसी भी विद्यार्थी से किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा साथ ही स्कूल ड्रेस भी निशुल्क के साथ पुस्तक भी उपलब्ध कराया जायेगा तांकि गरीब परिवार के बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे पढक़र अपने भविष्य की रूप रेखा तैयार कर सके। अभी वर्तमान मे 8 शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई है। और आगे भी शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जायेगी। और वही अंग्रेजी माध्यम  से पढ़े हुए शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई है। वही इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे,  मुख्य नगर पंचायत अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल, प्राचार्य प्रीतम भारद्वाज, गुलाम मुर्तजा खान, तारा देवांगन, मुद्रिका राय, सहदेव सिदार, भागीरथी चन्द्रा, जान मोहम्मद के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता, नागरिकगण व स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम के अंत मे ब्लाक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news