राजनांदगांव

प्राचार्य के खिलाफ पालकों ने एसडीएम से की लिखित शिकायत
16-Sep-2022 3:10 PM
प्राचार्य के खिलाफ पालकों ने एसडीएम से की लिखित शिकायत

आरोप बेबुनियाद- प्राचार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 16 सितंबर।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंडई में प्राचार्य पद पर पदस्थ संध्या पात्रिकर को लेकर कुछ पालकों ने गंडई एसडीएम से 16 बिन्दुओं में लिखित शिकायत की है। पालकों ने शिकायत में बताया कि प्राचार्य मनमानी करते बच्चों और शिक्षकों से दुव्र्यवहार करती है।

मिली जानकारी के अनुसार गंडई कन्या स्कूल में पदस्थ प्राचार्य को लेकर स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के पालकों अजय शोरी, सोन सिंह निर्मलकर, महेश निर्मलकर एवं कुंतीबाई ने एसडीएम गंडई को लिखित शिकायत करते बताया कि प्राचार्य द्वारा कुछ बच्चों को रूल से दोनों हाथों में प्राचार्य द्वारा मार पड़ी है और 30 बार उठक-बैठक कराई गई है। प्राचार्य मुख्यालय में नहीं रहती है। 60 किमी दूर से आती है। स्कूल का टाईम टेबल अपनी सुविधा के अनुसार बदती रहती है। उनके द्वारा पहले शनिवार को लगने वाले स्कूल समय में बार-बार बदलाव किया गया है। जिसमें छात्राओं को परेशान होना पड़ा है। इसी तरह और अन्य बिन्दुओं पर भी शिकायत किया गया है।

इस संबंध में 10वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्राओं से पूछा गया तो अधिकांश छात्राओं ने बताया कि मैम बहुत कड़ाई से पेश आती है और छोटी-छोटी बातों पर झिडक़ देती है। हमारे क्लास के 5 बच्चों के हाथों पर रूल से मारी थी और 30-30 बार उन्हें उठक बैठक करवाई थी।

इस मामले पर एसडीएम सुनील कुमार शर्मा से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि जांच के लिए तहसीलदार को बोला गया है। वहीं इस संबंध में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंडई की प्राचार्य संध्या पात्रिकर ने बताया कि घरेलू परेशानियों के कारण वे घर से आना-जाना करती है। बाकी के आरोप बेबुनियाद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news