बस्तर

7 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सों ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात
16-Sep-2022 4:31 PM
7 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सों ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

कर्मचारियों की कमी व आवास की समस्याओं को लेकर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 सितंबर।
शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल की स्टाफ नर्सों ने अपनी समस्याओं को लेकर शुक्रवार की दोपहर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करते हुए स्टाफ की कमी व आवास दिलाने की बात को लेकर 7 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा, जहां जल्द ही भर्ती करने की बात भी कही गई।

मेकाज में कार्यरत छत्तीसगढ़ परिचालिका कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को ज्ञापन देते हुए कहा कि कर्मचारियों की कमी एवं शासकीय आवास ना होने के कारण यातायात में काफी असुविधा होती है, विगत कई वर्षो से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कई समस्याओं से जूझ रहे है जिसमें - कर्मचारियों (स्टाफ नर्स एवं वार्ड ब्वॉय / आया) की काफी कमी बनी हुई है, कर्मचारियों की कमी के कारण मरीजो के सेवा करने में दिक्कते आ रही है।  कर्मचारियों को लगातार लम्बे समय तक कार्य करने से शारीरिक एवं मानसिक पीढ़ा का सामना करना पड़ रहा है।  कर्मचारी का तबीयत खराब होने पर भी स्टाफ के कमी के कारण मरीजो के सेवा हेतु उपस्थित होना पड़ता है।  आवागमन हेतु समय पर यातायात के साधन न मिल पाने से कई कर्मचारियों को आने जाने में भी दुर्घटना का सामना करना पड़ता है।  शासकीय वाहन ड्यूटी के लिए आवागमन हेतु उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे।  शासकीय आवास को आपातकालीन कर्मचारियों को न देकर दूसरे कर्मचारियों को दिया गया है। कृपया आपातकालीन कर्मचारियों को आवास उपलब्ध कराया जाये। कर्मचारियों की बातों को सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के अंदर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू किया जाएगा, जहां 300 पदों की नई भर्ती जल्द से जल्द पूरा करने का बात स्टाफ नर्सों की स्वास्थ्य मंत्री ने कही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news