बेमेतरा

पौधरोपण कर मनाएंगे मोदी का जन्मदिन-शर्मा
16-Sep-2022 6:57 PM
पौधरोपण कर मनाएंगे मोदी का जन्मदिन-शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।

17 सितम्बर को युवा मोर्चा के द्वारा जिला स्तर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे साथ ही उसी दिन मण्डल एवं बूथ स्तर में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया जायेगा इसके लिए मण्डल के अध्यक्षों को जवाबदारी दी गयी है कि अपने-अपने मण्डल एवं बुथ में वृक्षरोपण का कार्यक्रम सम्पन्न करायेंगे। 18 सितम्बर को जिलास्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जायेगा जिसमें जरूरतमंदो एवं गरीब वर्ग के लोगो का नि:शुल्क स्वास्थ्य का परीक्षण होगा। 19 सितम्बर को जरूरतमंदो को कृत्रिम अंग एवं स्वास्थ्य उपकरण का वितरण किया जायेगा। 20 सितम्बर को प्रत्येक मण्डल में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। मण्डल स्तर के सभी पदाधिकारी मोर्चा के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

 21 एवं 22 सितम्बर को महिला मोर्चा एवं मछुवारा प्रकोष्ठ का अमृत सरोवर (तालाब एवं नदी) में स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से तलाबों एवं नदियों की साफ सफाई भी हो जायेगी) 23 सितम्बर को बुनकर प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के द्वारा आत्मनिर्भर भारत विषय में गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 वर्षों के कार्यकाल में भारत कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बना है उसकी विदेशो से निर्भरता लगभग समाप्त हो गयी है। गोष्ठी के माध्यम से आम जानों के बीच केन्द्र सरकार की उपलब्धी एवं उनके विकास कार्यो को बताया जाएगा।

राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएँ एवं अभिनंदन पत्र प्रेषित किया जायेगा। इसकी जवाबदारी युवा मोर्चा को दी गयी है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 24 सितम्बर को सामुहिक रूप से जिला एवं मण्डल स्तर पर प्रधानमंत्री जी का शुभकामनाएँ संदेश भेजेंगे। 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी जायेगी, जयंती के बाद प्रधानमंत्री के मन की बात को भी कार्यकर्ता रेडियो एवं टी.वी. के माध्यम से सुनेंगे। 30 सितम्बर को प्रबुद्धजन एवं बुद्धजीवी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बेमेतरा जिला के बुद्धजीवी वर्ग वकील, डॉक्टर, लेखक, पत्रकार एवं वरिष्ठ नागरिको को आमंत्रित किया जायेगा।

राजेन्द्र शर्मा ने बताया की 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबाहदुर शास्त्री की जयंती मनाकर इस सेवा पखवाड़े का समापन किया जायेगा। इस दिन मण्डल एवं एवं बुथ स्तर में स्वच्छता अभियान, खादी खरीदी एवं किसान एवं जवान का सम्मान भी किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news